वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि पिछले साल विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों नाटकीय ढंग से मिली हार को वह करियर की उपलब्धियों में गिने या नाकामियों में।
पिछले साल विश्व कप फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहने के बाद चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर इंग्लैंड को विजयी घोषित किया गया था। विलियम्सन ने ‘क्रिकबज’ के एक शो पर कहा, ‘यह समझ नहीं पा रहा हूं कि वह उतार था या चढाव।
मैं अभी भी पता करने की कोशिश कर रहा हूं कि वह क्या था। कई बार इसका पता करना मुश्किल हो जाता है। आपको स्वीकार करना होता है कि यह जिंदगी का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी शानदार मैच था और इसे समझना कठिन था क्योंकि मैं खेल का हिस्सा था।’ (भाषा)