टीम के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ 'शर्मिंदा'

Webdunia
मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (18:52 IST)
होबार्ट। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इसके लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से शर्मिंदा हैं। 
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 177 रन से मिली हारने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के आगे घुटने टेक दिए और टीम को पारी और 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार पांचवीं हार है। 
        
स्मिथ ने मैच समाप्ति के बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सच कहूं तो टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और उनके इस प्रदर्शन से मैं शर्मिंदा हूं। निश्चित रूप से लगातार पांच मैच हारने के बाद मुझे भी लगता है कि टीम चयन को लेकर काफी चर्चा करने की जरुरत है। हमारे क्रिकेट में ऐसा कुछ नहीं हैं, जिस पर हमें गर्व हो। कुछ चीजों में बदलाव करना होगा। विश्व में किसी भी टीम को हराने के लिए हमें इससे अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।'
 
मेजबान टीम एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर मुकाबले में बनी हुई थी लेकिन टीम ने 40 रन के अंतर पर अपने आठ विकेट गंवा दिए और पूरी टीम तेज गेंदबाज काइल एबोट के आगे 161 के स्कोर पर ढेर हो गई। कप्तान ने कहा, मुझे बड़े दु:ख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि टीम को लगातार पांच मैचों में शिकस्त खानी पड़ी और टीम के लिए यह बड़ी अपमानजनक बात है। ईमानदारी से कहूं तो इस समय यहां बैठकर मैं बहुत ही शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं।
      
मेजबान टीम के लिए हार का एक कारण यह भी रहा कि टीम ने जिन खिलाड़ियों के स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया था वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने अगले मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।
       
स्मिथ ने कहा, हमें फिर से घरेलू क्रिकेट की ओर लाैटना होगा और वहां अलग अलग स्तर पर खिलाड़ियों को मौका देना होगा। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी गैर जिम्मेदाराना गेंदबाजी की और मेहबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलना का मौका दिया। अगर गेंदबाज अनुशासन में गेंदबाजी करते तो मैच का परिणाम कुछ और होता। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख
More