स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से मदद मांगने की गलती स्वीकार की

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (22:41 IST)
बेंगलुरु। स्टीव स्मिथ को यह स्वीकार करने में कोई पछतावा नहीं है कि उन्होंने डीआरएस का फैसला लेने के लिए ड्रेसिंग रूप से मदद मांगने की गलती की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जोर देकर कहा कि मुकाबला अच्छी खेल भावना से खेला गया।
इस घटना की कई पूर्व खिलाड़ियों में आलोचना की है। इस घटना को विस्तार से बताते हुए स्मिथ ने कहा कि जब वह मदद के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़े थे, तब यह अचानक घबराहट में ही हुआ था।
 
स्मिथ ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, मेरे पैड पर गेंद लगी थी और मैंने नान स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज की ओर देखा और फिर मैं पैडी की ओर मुड़ गया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। ऐसा पहली बार हुआ था। मैं अपने खिलाड़ियों की ओर देख रहा था, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह घबराहट में ही हुआ था। 
 
विपक्षी कप्तान विराट कोहली से एनिमेटिड बातचीत के बारे में पूछने पर स्मिथ ने इस खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, मैं और विराट थोड़ी बातचीत कर रहे थे। इसे ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए, इसमें काफी मजा आया। इन मैचों में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। कभी कभार इस तरह की बातचीत में शामिल होना अच्छा है। स्मिथ ने यह कहने से इनकार कर दिया कि कोहली ने अपना आपा खो दिया था और जोर दिया कि मुकाबला खेल भावना के अंतर्गत खेला गया।
 
उन्होंने कहा, मैं सुनिश्चित नहीं हूं, मुझे लगता है कि यह सवाल उनसे पूछना चाहिए। जहां तक मेरा संबंध है तो मुकाबला अच्छी भावना से खेला गया। आप जानते ही हो, कभी कभार भावनाएं आप पर हावी हो जाती हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी सीमा लांघी थी।  
 
स्मिथ ने कहा, अगर भावनाओं पर काबू रखा जाए तो इससे मुकाबला अच्छा हो जाता है। मेहमान टीम के कप्तान ने कहा कि परिणाम ‘निराशाजनक था लेकिन उनकी टीम ने अच्छा जज्बा दिखाया।
 
उन्होंने कहा, हमने भारत की वापसी की उम्मीद की थी और उन्होंने दूसरी पारी में काफी अच्छा क्रिकेट खेला। पुजारा और रहाणे के बीच साझेदारी सचमुच काफी अच्छी रही, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने खेल दिखाया, उस पर मुझे फिर भी गर्व है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे ऐसा करना जारी रखेंगे। हम कुछ और परिणाम अपने हक में पा सकते हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उठाई मांग, राष्ट्रमंडल खेलों का हो बहिष्कार

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More