चैम्पियंस ट्रॉफी हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध : स्मिथ

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (21:55 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज स्वीकार किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे भुगतान विवाद से खिलाड़ियों का ध्यान भंग हुआ था, लेकिन अब वे इसे पीछे छोड़कर चैम्पियंस ट्रॉफी को दोबारा हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
स्मिथ से जब पूछा गया कि इस विवाद से टीम कितनी प्रभावित हुई तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं अभी अपने काम पर ध्यान दूंगा, मैं जिस भी पद पर हूं, अच्छा खेलना मेरा काम है और मुझे हर चुनौती के लिए तैयार रहना होगा - यही खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा है। स्मिथ का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली जो टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम साबित हुईं।
 
उन्होंने कहा कि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में दो महीने खेलते हुए अच्छे रहे और हम इस टूर्नामेंट के बारे में काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेलना अच्छा है और सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं। हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा लेकिन मैं शारीरिक और मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और चीजें ठीक चल रही हैं। यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम है। इसके बाद हमें थोड़ा ब्रेक मिलेगा और इसके लिए हमें कड़ी मशक्कत करनी होगी। 
 
स्मिथ चाहते हैं कि यह टीम भी बीते समय में आईसीसी टूनामेंट में शानदार रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनुकरण करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रॉफी दो साल में एक बार आती हैं इसलिए यह सचमुच काफी अहम सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में काफी बढ़िया रिकॉर्ड रहा है और उम्मीद करते हैं कि हम इसे बरकरार रख सकें। स्मिथ ने कहा कि हम इसे जीतना चाहते हैं, हर कोई जीतना चाहता है और हमारा ध्यान सिर्फ इसी पर लगा हुआ है। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More