इस हनुमान भक्त को मिली दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम की कप्तानी, भारत के खिलाफ जीता टॉस

Webdunia
रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (14:05 IST)
रांची: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने अपने अंतिम एकादश में दो दो बदलाव किये हैं।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी की तबीयत ठीक नहीं है जिससे उनकी जगह बोर्न फोर्टुइन और रीजा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया। केशव महाराज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारत के लिये शाहबाज अहमद पदार्पण करेंगे और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। इन दोनों को रवि बिश्नोई और रूतुराज गायकवाड़ के स्थान पर जगह दी गयी।दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में नौ रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है।

कंठस्थ याद है हनुमान चालीसा

ज्यादातर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अमूमन ईसाई धर्म के अनुयायी रहते हैं। एक दो खिलाड़ी इस्लामिक मूल के भी हैं जैसे इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी। लेकिन केशव महाराज सनातन हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। उन्हें हनुमान चालीसा भी कंठस्थ याद है। वह कोशिश करते हैं कि हर मंगलवार या शनिवार हनुमान जी का जाप कर सकें।

धवन की अगुवाई वाली टीम को भारत की वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम कहना सही नहीं: महाराज

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत के वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम को विश्व स्तरीय करार देते हुए कहा कि भारत के पास इतनी प्रतिभा है कि वह एक बार में चार से पांच अंतरराष्ट्रीय टीम को मैदान में उतार सकता है।


नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गयी है, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के वैकल्पिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।

महाराज ने कहा, ‘‘ मैं इसे दूसरे स्तर की भारतीय टीम नहीं कहूंगा। भारत में इतनी प्रतिभा है कि वे चार-पांच अंतरराष्ट्रीय टीमों को मैदान में उतार सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते है और उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है। ये खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रदर्शन करने वाले हैं।’’

भारतीय टीम को गुरुवार को तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में गुरुवार को लखनऊ में हार का सामना करना पड़ा था।तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली मेहमान टीम ने दौरे का टी20 अंतरराष्ट्रीय चरण 1-2 से गंवा दिया था।

महाराज ने कहा, ‘‘ भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं। उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है।’’

टी20 रैंकिंग में विश्व के शीर्ष गेंदबाज रहे तबरेज शम्सी ने लखनऊ में खुब रन लुटाये। उन्होंने पहले एकदिवसीय में आठ ओवर में 89 रन दिये और एक विकेट चटकाया।

महाराज ने बायें हाथ के इस स्पिनर का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि उसके लिए वह खराब दिन था। आंकड़े आपको किसी के गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में नहीं बताते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय बल्लेबाजों को किसी गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना था और दुर्भाग्य से उस दिन बल्लेबाज उसके खिलाफ सफल रहे। मुझे लगता है कि उसने आखिरी ओवरों में मानसिक मजबूती दिखायी।’’

यह मैच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर में खेला जाएगा और जब महाराज से इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस महान खिलाड़ी के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे।

महाराज ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ खेलने का मौका कभी नहीं मिला। लेकिन मैं उनके साथ बातचीत करना पसंद करूंगा। वह खासकर नेतृत्व के नजरिये से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। वह मैदान पर बहुत शांत रहते है। उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More