Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई ड्रॉ, श्रीलंका और विंडीज नहीं जीत पाए एक भी मैच

हमें फॉलो करें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई ड्रॉ, श्रीलंका और विंडीज नहीं जीत पाए एक भी मैच
, शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (19:28 IST)
नार्थ साउंड:आधुनिक क्रिकेट में कम टेस्ट ड्रॉ होने की उम्मीद होती है। हाल की ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में खेली गई सीरीज को उदाहरण के रूप में देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई बोर्डर गावस्कर सीरीज में सिर्फ 1 टेस्ट ड्रॉ हुआ था। 
 
भारत और इंग्लैंड के 4 मैचों की सीरीज में एक भी टेस्ट ड्रॉ नहीं हुआ था। पाकिस्तान द.अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में भी कोई ड्रॉ टेस्ट देखने को मिला था। हैरत की बात तो यह है कि अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की सीरीज भी 1-1 से बराबर रही। लेकिन वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज में बड़े समय बाद दो लगातार टेस्ट ड्रॉ होते हुए दिखे। इंडीज अपनी घरेलू जमीन पर एक भी टेस्ट नहीं जीत पायी।
 

सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बेहतरीन 75 रन और ओशादो फर्नांडो के शानदार नाबाद 66 रन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच शनिवार को पांचवें और अंतिम दिन ड्रा करा लिया। दो मैचों की यह सीरीज हार जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हुई।
 
वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 377 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंका ने 79 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाकर मैच ड्रा करा लिया। करुणारत्ने ने अपने जोड़ीदार लाहिरू तिरिमाने के साथ ओपनिंग साझेदारी में 101 रन जोड़े।

उन्होंने फिर फर्नांडो के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े जबकि फर्नांडो ने दिनेश चांडीमल के साथ तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 47 रन जोड़कर मैच ड्रा करा दिया। करुणारत्ने ने 176 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। तिरिमाने ने 114 गेंदों में पांच चौके और फर्नांडो ने 119 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और चांडीमल ने 66 गेंदों पर नाबाद 10 रन में एक चौका लगाया।

 
तिरिमाने को अलजारी जोसफ ने रहकीम कॉर्नवाल के हाथों कैच कराया जबकि काइल मायर्स ने करुणारत्ने को पगबाधा किया। विंडीज के गेंदबाजों को इनके अलावा कोई और विकेट नहीं मिला। वेस्ट इंडीज के लिए दोनों पारियों में 126 और 85 रन बनाने वाले ओपनर एवं कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को प्लेयर ऑफ द मैच और श्रीलंका के गेंदबाज सुरंगा लकमल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
 
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्ट इंडीज: 354 और चार विकेट 280 रन पारी घोषित
श्रीलंका: 258 और दो विकेट पर 193

इससे पहले वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ  था इसका काफी कुछ श्रेय निरोशन डिकवेला को जाता है। पहली पारी में श्रीलंका मात्र 169 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 5 विकेट लेकर लंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 
 
हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंका के निरोशन डिकवेला ने पहला टेस्ट खेल रहे पाथुम निसंका के साथ साझेदारी कर वेस्टइंडीज को 375 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि डिकवेला अपना शतक मात्र 4 रनों से चूक गए और कीमार रोच की एक गेंद से प्लेड ऑन हो गए। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विकेटकीपर ऋषभ पंत के मुरीद हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, कही यह बात