पल्लेकेल: श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में गुरुवार को 26 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 47.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाये, लेकिन बारिश के कारण खेल दो घंटे के लिये स्थगित हो गया और मैच के ओवर घटाकर 43 कर दिये गये। ऑस्ट्रेलिया को 216 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन उसकी टीम 37.1 ओवर में 189 रन पर सिमट गयी। चमिका करुणारत्ना ने 47 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि दुष्मंत चमीरा, धनंजय डिसिल्वा और दुनिथ वेल्लालगे को दो -दो विकेट मिले।करुणारत्ना को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया एक समय पांच विकेट पर 170 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन इसी स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने का बाद कंगारू पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा।
इससे पहले बारिश की आशंका के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया । कंगारू गेंदबाज़ों ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए नियमित अंतराल पर श्रीलंका के विकेट निकाले। कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी 40 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। मेंडिस ने अपनी पारी में 41 गेंदें खेलकर दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दसुन शनाका ने टीम के स्कोर में 34-34 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 8.4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट हासिल किये। लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को एक विकेट मिला।(वार्ता)