श्रीलंका का पाकिस्तान पर 'क्लीन स्वीप'

Webdunia
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (18:27 IST)
दुबई। ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से श्रीलंका ने असद शाफिक के शतक के बावजूद पाकिस्तान को आज यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 68 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 'क्लीन स्वीप' किया।
 
यह पहला अवसर है जबकि पाकिस्तान ने अपने ‘दूसरे घर’ संयुक्त अरब अमीरात में कोई श्रृंखला गंवायी है। वह 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से अपनी घरेलू श्रृंखलाएं यूएई में खेल रहा है।
 
शाफिक (112) और कप्तान सरफराज अहमद (68) ने 173 रन जोड़कर पाकिस्तान की उम्मीद जगा दी थी लेकिन यह साझेदारी टूटते ही उसकी पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा। 
 
पाकिस्तान की टीम 317 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां पहले सत्र में ही 248 रन पर आउट हो गई।
 
परेरा (98 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने कल अपने पांच विकेट 52 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद शाफिक और सरफराज ने न सिर्फ विकेट गिरने का क्रम रोका बल्कि अपनी टीम की जीत की आस भी जगाई। इन दोनों के प्रयास से पाकिस्तान कल अपना स्कोर पांच विकेट 198 रन तक ले गया था।
 
परेरा ने हालांकि आज सरफराज को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया। पाकिस्तानी कप्तान ने उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर कैच थमाया। 
 
इस ऑफ स्पिनर ने अगले ओवर में मोहम्मद आमिर (चार) को पगबाधा आउट किया। शाफिक की बेहतरीन पारी का अंत सुरंगा लखमल ने किया लेकिन इसका श्रेय कुशाल मेंडिस को जाता है, जिन्होंने डाइव लगाकर शानदार कैच लिया।
 
रंगना हेराथ (57 रन देकर दो विकेट) ने यासिर शाह (पांच) और वहाब रियाज (एक) को आउट करके श्रीलंका को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने इस तरह से 2007 के बाद पहली बार कोई घरेलू श्रृंखला गंवाई। उसने तब दक्षिण अफ्रीका से अपनी घरेलू सरजमीं पर श्रृंखला गंवाई थी। 
 
श्रीलंका पिछले 115 वर्षों में मैच की तीसरी पारी में 100 से कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम भी बन गई है। उसने अपनी दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान 262 रन पर आउट हो गया था।
 
इस जीत से श्रीलंका आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी ने पंकज आडवाणी को विश्व खिताब जीतने पर दी बधाई

PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं राजी, भारत के न आने के फैसले को लेकर ICC को लिखा पत्र

दक्षिण कोरिया ने दी टक्कर लेकिन अंतिम मिनटों में भारत ने 3-2 से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

अगला लेख
More