केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

WD Sports Desk
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (12:18 IST)
India vs New Zealand 2nd Test : न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने अपनी टीम को याद दिलाया कि पहला मैच जीतने के बाद जश्न के बीच दूसरे टेस्ट पर अपना ध्यान ना भटकने दे, क्योंकि भारत के पास जवाबी हमला करने की ताकत है।
 
न्यूजीलैंड टीम ने रविवार को यहां पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन अब उन्हें 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे मैच की तैयारी करनी होगी।
 
न्यूजीलैंड की यह भारत में सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत है। टीम को इस प्रारूप की तीसरी जीत के लिए लगभग 36 साल का इंतजार करना पड़ा। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को 1988 में जॉन राइट (John Wright) की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम पर 136 रन से हराया था ।
 
लाथम ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि 36 साल बाद हमने यहां जीत हासिल की है। इस स्थिति में होना वास्तव में एक विशेष एहसास है। यह इस टीम के लिए गर्व का क्षण है और हम इसका जश्न मनाएंगे।’’

<

A win to remember for Tom Latham & co  pic.twitter.com/o68Wez6knx

— CricTracker (@Cricketracker) October 20, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से जानते हैं कि यह भारत के खिलाफ (दूसरे टेस्ट में) एक चुनौती होगी, जिनके पास जाहिर तौर पर पूरी वापसी की दमदार क्षमता है।’’
 
लाथम ने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान भारत पर दबाव बनाए रखने के लिए विलियम ओ‘ राउरकी, मैट हेनरी और टिम साउथी की अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी को श्रेय दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कल शाम हमने नई गेंद के साथ जो काम किया वह उत्कृष्ट था। मुझे लगता है कि साउथी, हेनरी और विलियम ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और कामयाब रहे।’’

ALSO READ: न्यूजीलैंड टीम ने रचा इतिहास, 36 सालों बाद भारत को घरेलू मैदान पर हराया
उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर जानते थे कि भारत मैच में वापसी करेगा और खुश हूं कि हमें जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य का पीछा नहीं करना था।
 
लाथम ने बाएं हाथ वामहस्त बल्लेबाज रचिन रविंद्र और साउथी के बीच आठवीं साझेदारी के महत्व को खास बताया जिसने उनकी टीम बड़ा बढ़त लेने में कामयाब रही।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब टिम और रचिन क्रीज पर थे तब मैच थोड़ा संतुलित था। मुझे लगता है कि उन्होंने 137 रन बनाए। यह हमारे लिए बहुत बड़ा था। मुझे लगता है कि अगर आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दिन पहले हमसे कहा होता कि हम पांचवें दिन 100 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करेंगे तो हमें इसकी खुशी होती।’’
 
लाथम ने कहा कि टीम का ध्यान अब पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं जिसमें उनके दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन वापसी के लिए तैयार होंगे।
 
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कमर में खिंचाव की परेशानी का सामना कर रहे विलियमसम के बारे में कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि ये बातचीत अगले 24-48 घंटों में होगी, मुझे लगता है कि केन जैसी क्षमता वाला दिग्गज खिलाड़ी का होना बहुत अच्छा होगा।’’

<

Even Kane Williamson will be back from the next test match. It's not going to be an easy series win from here on. pic.twitter.com/SmpJCx7NJB

— Aditya Saha (@Adityakrsaha) October 20, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टीम के नजरिए से चयन संबंधी सिरदर्द हमेशा एक बड़ी बात होती है। उम्मीद है कि वह सही होंगे। मैं अभी तक उसकी वापसी पर 100% निश्चित नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि वह ऐसा कर सकते हैं।’’ (भाषा) 


ALSO READ: भारत में टेस्ट जीतने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान बने टॉम लैथम

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

IPL 2025 Mega Auction में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजरें

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

अगला लेख
More