सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 181 रन पर ही ढेर कर दिया। उसे यह कामयाबी तेज गेंदबाज फिलेंडर (16 रन पर 4 विकेट) और कैगिसो रबाडा (68 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हासिल हुई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त 175 रन की हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे और इस तरह उसे 103 रन महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने कल के 9 विकेट पर 277 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी 284 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करेन ने 4-4 विकेट लिए।
इंग्लैंड की पहली पारी में जो डेनली ने 111 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 50 रन, बेन स्टोक्स ने 46 गेंदों में 35 रन, कप्तान जो रूट ने 49 गेंदों में 29 रन और सैम करेन ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए। फिलेंडर ने 16 रन पर 4 विकेट, रबाडा ने 68 रन पर तीन विकेट और एनरिच नोर्त्जे 47 रन पर दो विकेट लिए।
पारी में दक्षिण अफ्रीका का 29 रन तक तीन झटके लग गए। उसका चौथा विकेट 62 के स्कोर पर गिरा। जोफ्रा आर्चर ने दो तथा जेम्स एंडरसन और ब्रॉड ने 1-1 विकेट लिए। डीन एल्गर ने 22 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 20 रन बनाए।