दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ेगा इंग्लैंड

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (22:28 IST)
ब्रिस्टल। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी बियुमोंट ने कहा कि कल यहां जब उनकी टीम महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी तो लीग चरण में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी टीम पर जीत कोई मायने नहीं रखेगी।
 
इंग्लैंड लीग चरण के अपने शुरुआती मैच में भारत से हार गया था लेकिन इसके बाद उसने लगातार छह मैच जीते, जिनमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की जीत भी दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका ने चार मैच जीते, दो गंवाए जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
लेकिन अब लार्ड्‍स में होने वाले फाइनल पर दोनों टीमों की निगाह टिकी है और ऐसे में बियुमोंट ने कहा कि दोनों टीमें मैच में नए सिरे से शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें ग्रुप चरण में हराया लेकिन मंगलवार को एक नया मैच होगा और वे कड़ी चुनौती पेश करके उस हार की भरपाई करने की कोशिश करेंगे।’ 
 
बियुमोंट ने कहा, ‘हमने भारत के खिलाफ हार को पीछे छोड़ दिया है और टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब भी कुछ विभाग हैं जिनमें कोच सुधार चाहेगा लेकिन हमारा यह अच्छा पक्ष है कि हम हमेशा सीखना चाहते हैं और बेहतर करना चाहते हैं।’ 
 
बियुमोंट ने अब तक टूर्नामेंट में सात पारियों में 372 रन बनाए हैं। लेकिन उन्हें इंग्लैंड की अन्य बल्लेबाजों को टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली डेन वान नीकर्क का सामना करना होगा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अब तक छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं और उनका मानना है कि दबाव मेजबान पर रहेगा।
 
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘हम बेहद उत्साहित हैं। हम जानते हैं कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्एक टीम को हराना आसान नहीं होगा और इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हम पर किसी तरह का दबाव नहीं रहेगा। मुझे अपनी खिलाड़ियों पर गर्व है। यह 2000 के बाद हमारा पहला सेमीफाइनल होगा।’ (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख
More