द. अफ्रीका 48 वर्षों में नया इतिहास बनाने की दहलीज पर

Webdunia
रविवार, 1 अप्रैल 2018 (21:45 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया इतिहास बनाने की दहलीज पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका ने चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर बढ़त को 401 रन पहुंचते हुए मैच पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है।


दक्षिण अफ्रीका के 488 रन के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह छह विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू कर पहली पारी में लंच के बाद 70 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया से फॉलोऑन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के पास अब 401रन की बढ़त हो गई है।


सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे दक्षिण अफ्रीका के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 48 वर्षों में पहली बार घरेलू सीरीज जीतने का शानदार मौका बन गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी घरेलू सीरीज नहीं जीती है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में पहली पारी के शतकधारी एडन मार्करम ने 37, हाशिम अमला ने 16 और एबी डिविलियर्स ने छह रन बनाए।

स्टंप्स के समय डीन एल्गर 39 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सुबह इंग्लैंड के नाबाद बल्लेबाजों कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ने पांच और पैट कमिंस ने सात रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की और अपने अपने अर्धशतक बनाए। कमिंस 92 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर पगबाधा हो गए। पेन आखिरी बल्लेबाज के रूप में 221 के स्कोर पर आउट हुए।

पेन को कैगिसो रबाडा ने आउट कर लंच के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। पेन ने 96 गेंदों पर 62 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने 30 रन देकर तीन विकेट, कैगिसो रबाडा ने 53 रन देकर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने 92 रन देकर तीन विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

अगला लेख
More