स्मृति ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड हरमनप्रीत के साथ किया साझा, दोनों शतकवीरों ने जोड़े थे 184 रन

Webdunia
शनिवार, 12 मार्च 2022 (18:00 IST)
हैमिल्टन: भारत की स्टायलिश बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि हरमनप्रीत दबाव में होने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है। दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला विश्व कप के मैच में शतक जमाकर भारत को 155 रन से जीत दिलाई।

स्मृति ने 119 गेंद में 123 रन बनाकर पांचवां वनडे शतक जमाया जबकि हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 109 रन बनाये जो उनका चौथा वनडे शतक है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 विश्व कप में नाबाद 171 रन बनाने के बाद यह उनका पहला शतक था।

स्मृति ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपना ‘प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार’ हरमनप्रीत के साथ साझा करते हुए कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि जब उस पर दबाव बना होता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है । यह हम सभी ने देखा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ वह काफी मेहनत करती रहती है। विश्व कप में हमेशा वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है।’’
Koo App
उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमारे मध्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुझे खुशी है कि उसने शानदार वापसी की। वह अभ्यास सत्रों में अच्छा प्रदर्शन हर रही थी। हमें हमेशा से यकीन था कि वह रन बनायेगी । खुश हूं कि उसने लगातार दो अर्धशतक बनाये। इससे आगे के मैचों में उसका आत्मविश्वास बढेगा।’’

दोनों के बीच 184 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बारे में स्मृति ने कहा ,‘‘ जब वह बल्लेबाजी के लिये आई तो हालात पेचीदा थे। मैं नहीं चाहती थी कि उसका फोकस टूटे या उसका विकेट जाये। एक बार 30 -40 पर पहुंचने के बाद मजा आने लगा। उसके बाद हमने काफी बात की। वह आज बहुत मुस्कुरा रही थी।’’
Koo App
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम ने काफी आत्ममंथन किया। स्मृति ने बताया ,‘‘ हमने पिछले मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी बात की। यस्तिका ने आज अच्छी नींव रखी और हमने उसे आगे बढाया। हम पिछले सात आठ महीने से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उसे लेकर कोई चिंता नहीं थी।’’
Koo App
वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफानी टेलर ने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाजी से वे दंग रह गए।उन्होंने कहा ,‘‘ वे रणनीति बनाकर उतरे थे और हालात को बखूबी समझते थे । हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सके ।उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर हम दंग रह गए।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More