Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जिस बल्लेबाज के कारण 571- 9 विकेट पर खत्म करनी पड़ी थी भारतीय पारी अब हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर

हमें फॉलो करें जिस बल्लेबाज के कारण 571- 9 विकेट पर खत्म करनी पड़ी थी भारतीय पारी अब हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर
, सोमवार, 13 मार्च 2023 (14:22 IST)
अहमदाबाद: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 17 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला से बाहर रह सकते हैं। क्रिकबज़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी।
 
अय्यर को पीठ में परेशानी उठने के कारण शनिवार को जांच के लिये भेजा गया था। वह इस समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध यहां जारी चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिये भी नहीं आ सके। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के नतीजे 'उत्साहजनक' नहीं हैं। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलकर और टेस्ट करवाने होंगे।
 
इसी महीने के अंत में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अय्यर के खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला आगामी जांच रिपोर्ट के बाद ही लिया जायेगा। वर्तमान में अहमदाबाद में मौजूद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अय्यर की स्थिति से अवगत करा दिया गया है। चयनकर्ता सोमवार को टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद होने वाली बैठक में अय्यर के प्रतिस्थापन पर फैसला ले सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अय्यर ने पीठ की समस्या के कारण जनवरी में न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुई एकदिवसीय शृंखला से बाहर रहने का फैसला किया था। वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुजरे और इस कारण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नागपुर टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
 
एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद अय्यर को दिल्ली टेस्ट के लिये टीम में शामिल किया गया जहां उन्होंने दो पारियों में क्रमशः चार और 12 रन बनाये। इंदौर में खेले गये तीसरे टेस्ट में वह शून्य और 26 रन के स्कोर बना सके थे।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला की शुरुआत 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। इसके बाद के दोनों मुकाबले 19 मार्च और 22 मार्च को खेले जायेंगे।
webdunia
पीठ में दर्द के कारण अय्यर ने नहीं की बल्लेबाजी
 
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की शिकायत के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर सके जिसके कारण भारत को 571 रनों पर 9 विकेट गिर जाने के बाद अपनी पारी घोषित करनी पड़ी। अंतिम विकेट विराट कोहली का था जिन्होंने 186 रन बनाए थे।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अय्यर ने शनिवार को पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें जांच के लिये ले जाया गया। बीसीसीआई के बयान के अनुसार, बोर्ड की मेडिकल टीम अय्यर की निगरानी कर रही है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिता के गुजर जाने के बाद कमरे में रोते रहते थे सिराज, RCB पॉडकास्ट में बर्थडे ब्वाए ने किया खुलासा (Video)