Shikhar Dhawan फिर असफल रहे, दिल्ली ने झारखंड को 9 रन से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (23:41 IST)
सूरत। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर फ्लाप रहे, लेकिन नीतीश राणा और हिम्मत सिंह के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में झारखंड को 9 रन से शिकस्त दी।

बल्लेबाजी का न्‍योता मिलने के बाद दिल्ली ने राणा (42 गेंद में 66 रन) और हिम्मत (22 गेंद में नाबाद 51 रन) की पारियों से 5 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया और फिर झारखंड को 6 विकेट पर 167 रन पर रोक कर महत्वपूर्ण जीत हासिल की। धवन एक बार फिर असफल रहे और केवल 9 रन ही बना सके और उत्कर्ष सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

बाएं हाथ का यह खिलाड़ी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हुआ था। राणा और हिम्मत के अलावा सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल ने 38 रन की पारी खेली। झारखंड के ऑफ स्पिनर उत्कर्ष (24 रन देकर 2 विकेट) ने 2 विकेट चटकाए।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने खराब शुरुआत की और कप्तान ईशान किशन (6) और आनंद सिंह (13) के विकेट गंवा दिए। विराट सिंह (32), सौरभ तिवारी (24) और कुमार देवब्रत (33) ने झारखंड को दौड़ में रखा। अंत में उत्कर्ष (25 गेंद में नाबाद 49 रन) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन यह भी टीम के काम नहीं आ सकी।

सिमरजीत सिंह ने 3 जबकि प्रांशु विजयरन ने 2 विकेट चटकाए। इस जीत से दिल्ली ग्रुप ई तालिका में 6 मैचों में 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि झारखंड की टीम इतने ही मैचों में 18 अंक से शीर्ष पर बनी हुई है। अन्य मैचों में जम्मू कश्मीर ने नगालैंड को 8 विकेट से मात दी जबकि गुजरात और सौराष्ट्र ने क्रमश: ओडिशा और सिक्किम को 6-6 विकेट से पराजित किया।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

टेस्ट डेब्यू पर ही जसप्रीत बुमराह का सामना करेगा यह कंगारू ओपनर (Video)

माइकल वॉन की भविष्यवाणी, MS धोनी संग चेन्नई में खेलेंगें जेम्स एंडरसन

5 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

गंभीर को मीडिया से रखें दूर, मांजरेकर ने गौतम पर साधा निशाना, कहा आचरण सही नहीं

पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

अगला लेख
More