टेस्ट में लंबी पारी खेलने के लिए अपने पसंदीदा कंगारू बल्लेबाज की तकनीक अपनाएंगी शेफाली वर्मा

Webdunia
सोमवार, 17 मई 2021 (21:16 IST)
नई दिल्ली:भारतीय युवा महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा है कि भारत की तरफ से टेस्ट पदार्पण में उनका लक्ष्य उनकी डिसिजन मेकिंग स्किल को सुधारने यानी सही गेंदों पर शॉट खेलना सीखने के साथ-साथ लंबी से लंबी पारी खेलना होगा।
 
शेफाली ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ भारतीय महिला क्रिकेट को सात साल में पहली बार टेस्ट खेलने को मिल रहा है। मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया गया है, इसलिए मेरा लक्ष्य इस टेस्ट मैच से जितना हो सके उतना सीखने का होगा। मेरा लक्ष्य शॉट खेलने के लिए सही गेंदों का चयन और जितना हो सके उतने लंबे समय तक क्रीज पर जमे रहने का होगा। वनडे, टी-20 और टेस्ट सभी प्रारूपों के अलग-अलग अनुभव और सबक हैं, इसलिए मैं वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों से सीखने के लिए उत्सुक हूं। ”
 
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को अपना पसंदीदा टेस्ट खिलाड़ी मानने वाली शेफाली को भारतीय महिला टीम के इकलौते टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज में एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है।
 
युवा बल्लेबाज ने कहा, “ जब भी मुझे इस तरह का मौका मिलता है तो मैं मैच खेलने के अवसरों की तलाश करती हूं ताकि मैं खुद को और अपनी खेल की शैली को साबित कर सकूं और अपने लिए एक अच्छा करियर बना सकूं। पहला मौका मिलने के बाद सभी को अच्छा लगता है और मुझे भी अच्छा लग रहा है। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर करूं। ”


गौरतलब है कि पिछले साल हुए महिला टी-20 विश्वकप में शेफाली वर्मा का बल्ला खूब चला था। भारत की ओर से वह सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज तो थी हीं पूरे विश्वकप में वह पांचवी सफल बल्लेबाज बनकर उभरीं।
 
5 मैचों में उन्होंने 32 की औसत से 163 रन बनाए, हालांकि वह एक बार भी 50 का आंकड़ा छूने में विफल रही। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे। इस सफल टूर्नामेंट के बाद इस साल टी-20 रैंकिंग में भी वह पहले पायदान पर आ चुकी हैं। 
 
उनके अच्छे फॉर्म को भी चयनकर्ता ज्यादा समय तक नजरअंदाज नहीं कर सके और उन्हें हाल ही में पहली बार इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टेस्ट का हिस्सा बनाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम 16 जून को ब्रिस्टल में टेस्ट मैच के साथ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद वह तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। इस दौरे पर रमेश पोवार दो साल बाद भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में वापसी करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More