Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टेस्ट में लंबी पारी खेलने के लिए अपने पसंदीदा कंगारू बल्लेबाज की तकनीक अपनाएंगी शेफाली वर्मा

हमें फॉलो करें टेस्ट में लंबी पारी खेलने के लिए अपने पसंदीदा कंगारू बल्लेबाज की तकनीक अपनाएंगी शेफाली वर्मा
, सोमवार, 17 मई 2021 (21:16 IST)
नई दिल्ली:भारतीय युवा महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा है कि भारत की तरफ से टेस्ट पदार्पण में उनका लक्ष्य उनकी डिसिजन मेकिंग स्किल को सुधारने यानी सही गेंदों पर शॉट खेलना सीखने के साथ-साथ लंबी से लंबी पारी खेलना होगा।
 
शेफाली ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ भारतीय महिला क्रिकेट को सात साल में पहली बार टेस्ट खेलने को मिल रहा है। मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया गया है, इसलिए मेरा लक्ष्य इस टेस्ट मैच से जितना हो सके उतना सीखने का होगा। मेरा लक्ष्य शॉट खेलने के लिए सही गेंदों का चयन और जितना हो सके उतने लंबे समय तक क्रीज पर जमे रहने का होगा। वनडे, टी-20 और टेस्ट सभी प्रारूपों के अलग-अलग अनुभव और सबक हैं, इसलिए मैं वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों से सीखने के लिए उत्सुक हूं। ”
 
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को अपना पसंदीदा टेस्ट खिलाड़ी मानने वाली शेफाली को भारतीय महिला टीम के इकलौते टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज में एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है।
 
युवा बल्लेबाज ने कहा, “ जब भी मुझे इस तरह का मौका मिलता है तो मैं मैच खेलने के अवसरों की तलाश करती हूं ताकि मैं खुद को और अपनी खेल की शैली को साबित कर सकूं और अपने लिए एक अच्छा करियर बना सकूं। पहला मौका मिलने के बाद सभी को अच्छा लगता है और मुझे भी अच्छा लग रहा है। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर करूं। ”


गौरतलब है कि पिछले साल हुए महिला टी-20 विश्वकप में शेफाली वर्मा का बल्ला खूब चला था। भारत की ओर से वह सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज तो थी हीं पूरे विश्वकप में वह पांचवी सफल बल्लेबाज बनकर उभरीं।
 
5 मैचों में उन्होंने 32 की औसत से 163 रन बनाए, हालांकि वह एक बार भी 50 का आंकड़ा छूने में विफल रही। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे। इस सफल टूर्नामेंट के बाद इस साल टी-20 रैंकिंग में भी वह पहले पायदान पर आ चुकी हैं। 
 
उनके अच्छे फॉर्म को भी चयनकर्ता ज्यादा समय तक नजरअंदाज नहीं कर सके और उन्हें हाल ही में पहली बार इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टेस्ट का हिस्सा बनाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम 16 जून को ब्रिस्टल में टेस्ट मैच के साथ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद वह तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। इस दौरे पर रमेश पोवार दो साल बाद भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में वापसी करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉल टैंपरिंग विवाद की फिर जांच कर सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बेनक्राफ्ट हुए बोर्ड के सामने पेश