Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ठाकुर ने लिया सूर्यकुमार का मजेदार इंटरव्यू, पहली गेंद पर छक्के का खोला राज (वीडियो)

हमें फॉलो करें ठाकुर ने लिया सूर्यकुमार का मजेदार इंटरव्यू, पहली गेंद पर छक्के का खोला राज (वीडियो)
, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (12:40 IST)
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के दो हीरो रहे। पहले सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 31 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इससे भारत को 180 से ज्यादा रन बनाने का मौका मिला। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को लगातार 2 विकेट निकालकर और अंतिम ओवर का बीड़ा उठाने वाले शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की जीत पर सील लगा दी।
 
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी पहली पारी टी-20 पारी खेल रहे सूर्यकुमार यादव का इंटर्व्यू लिया है जिसका एक अंश बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटिर हैंडल पर शेयर किया है। 
 
ठाकुर ने सूर्यकुमार से पूछा कि कैसे उनमें इतना आत्मविश्वास आया कि वह पहली गेंद पर ही छक्का मारकर अपने टी-20 करियर का आगाज करें वह भी जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज की गेंद पर। सूर्यकुमार यादव ने इसका जवाब दिया कि आर्चर को वह आईपीएल में खेल चुके हैं और कोई भी गेंदबाज पहला मैच खेल रहे बल्लेबाज पर दबाव बनाने की कोशिश में बाउंसर फेंकता है और आर्चर ने वही किया जिसके लिए सूर्यकुमार तैयार थे। 
आउट होने से निराश नहीं था, कुछ चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं : सूर्यकुमार
 
सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में ही शानदार पारी खेली जिसका अंत विवादास्पद रहा लेकिन यह बल्लेबाज इससे निराश नहीं है और उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं होती हैं।
 
सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गुरुवार की रात को इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की। जब वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे तब मुंबई के इस बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया।
 
डाविड मलान ने सैम करेन की गेंद पर सूर्यकुमार का सीमा रेखा पर कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया।
 
सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक मेरे आउट होने की बात है तो मैं वास्तव में निराश नहीं हूं क्योंकि कुछ चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं। जो चीजें मेरे नियंत्रण में हैं मैं उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करता हूं। इससे बाहर की चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं होती हैं। ’’
 
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस पहली गेंद का सामना किया उस पर छक्का लगाया और यह गेंद किसी और की नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की थी।
 
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी उससे मैं वास्तव में खुश हूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मेरी रणनीति स्पष्ट थी। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पिछले दो तीन सत्रों में आर्चर को देखा था। मैंने उनके सभी मैच देखे थे और जानता था कि नये बल्लेबाज के लिये उनकी रणनीति क्या होती है। मैंने उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनायी थी। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये बहुत बड़ा मौका था। जब मुझे पता चला कि मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो मैं बहुत खुश था। मैं जानता था कि मैंने पूर्व में क्या किया है और मुझे उसी के अनुसार चलना है।
 
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैं इस तरह की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ था। मैं कुछ भी अलग हटकर नहीं करना चाहता था। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जमैका में वैक्सीन भिजवाने पर क्रिस गेल ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद (वीडियो)