अख्तर के बाद अब अफरीदी भड़के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर, PSL के इंतजामों से हुए नाराज

Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:17 IST)
कराची: पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग छह के स्थगित होने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की और कहा कि इससे साबित हो गया कि उसके पास दूसरी योजना तैयार नहीं थी।
 
अफरीदी ने बुधवार को लाहौर में एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पीएसएल पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा ब्रांड है और दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीसीबी के पास इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिये दूसरी योजना तैयार नहीं थी। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा लगता है कि जब कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आये तो उनके पास दूसरी योजना नहीं थी और मुझे इससे काफी हैरानी हुई। लीग के स्थगित होने से अच्छा संदेश नहीं गया। ’’
 
क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी के मालिक नदीम ओमर ने भी कराची में बायो-बबल को बरकरार रखने में असफल होने के लिये पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के लिये बनाये गये बायो-बबल में मामले आने के लिये पीसीबी 90 प्रतिशत जिम्मेदार है जिसके बाद पीएसएल को स्थगित करना पड़ा। 

पीएसएल के स्थगित होने पर शोएब भी भड़के थे

इससे पहले रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अक्खतर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीएसएल स्थगित होंने के कारण आड़े हाथों लिया था। 
 
अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में अख्तर ने कहा था कि, जिन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट नहीं कराई वह पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन कर रहे हैं। स्टाफ में कई ऐसे लोग हैं जिनको प्रीस्क्रिपशन लिखनी नहीं आती। मैं काफी नाराज हूं कि कोरोना के कारण पीएसएल की गतिविधियां रूकी और ब्रांड खराब हुआ। मैं चाहता हूं इसकी एक उच्च स्तरीय जांच बोर्ड नहीं सरकार करवाए। 
<

Disturbed & disheartened by PSL postponement. These people couldn't maintain a bio-secure bubble for such a high profile tournament.
Sad.

Detailed analysis: https://t.co/4N3YOKDkMy#PSL6 #PakistanSuperLeague pic.twitter.com/Zo3bxR8lA9

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 4, 2021 >
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोराना के कारण सिर्फ पीएसएल में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बेइज्जती झेलनी पड़ी है। 
 
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने वाली टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसको क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। साल के अंत में होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में तो कोवि़ड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण एक बार पीसीबी यह मन बना चुकी थी कि टीम वापस लौट आए।
 
कोच मिस्बाह उल हक के प्रयासों के कारण टीम जैसे तैसे वह दौरा पूरा कर पायी थी और पाक क्रिकेट की किरकिरी होने से बची थी। यही हाल पीएसएल का भी रहा। 
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

युजवेंद्र चहल के लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट से नॉर्थम्पटनशायर की शानदार जीत

More