Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

छक्का पड़ने के बाद जिस बल्लेबाज को मारी गेंद, उससे शाहीन ने मांगी माफी (वीडियो)

हमें फॉलो करें छक्का पड़ने के बाद जिस बल्लेबाज को मारी गेंद, उससे शाहीन ने मांगी माफी (वीडियो)
, रविवार, 21 नवंबर 2021 (16:06 IST)
कराची/दुबई:पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को दूसरे टी20 के दौरान अफीफ हुसैन पर एक थ्रो फेंकने के लिये बांग्लादेश के इस बल्लेबाज से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी।

उन पर शनिवार को इसके लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। पाकिस्तान ने दूसरा टी20 मैच जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

हुसैन के शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाने के बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा। अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे।यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे थे। साथ ही उन्होंने मुस्कुराकर बांग्लादेशी बल्लेबाज को गले भी लगाया।

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के अनुसार यह ‘लेवल एक’ का उल्लघंन था। यह शाहीन का 24 महीने में पहला उल्लंघन था जिससे उनके अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक जुड़ गया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘अफरीदी ने मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के नीयामुर राशिद द्वारा प्रस्तावित उल्लघंन और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ’’

शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव न तो पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और न ही पीसीबी को पंसद आया जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए।
webdunia

लेकिन प्रबंधन को एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली का बर्ताव भी पसंद नहीं आया है।हसन को पहले टी20 में बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरूल हसन के आउट होने के बाद की गयी भाव भंगिमा के लिये फटकार भी लगायी गयी थी। क्या हुआ था मैच में

सलामी बल्लेबाज फखर जमान (57) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।

बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 108 का छोटा स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोते हुए 109 रन बना कर मैच जीत लिया था। गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तान की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज फखर जमान रहे थे, जिन्होंने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 गेंदों पर 57 रन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। इनफार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी 45 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कानपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के लिए होगा 11 चक्रीय सुरक्षा घेरा