कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने मंगलवार को घोषणा की कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गई है।
शहरयार ने आज यहां प्रधानमंत्री आवास पर चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि टेस्ट टीम की अगुवाई के लिए सरफराज से बेहतर कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है।
उन्होंने कहा, सरफराज नए टेस्ट कप्तान होंगे क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी नेतृत्वक्षमता दिखाई। शहरयार ने कहा कि उन्होंने आज के समारोह से कुछ देर पहले सरफराज को पीसीबी के फैसले से अवगत कराया।
उन्होंने कहा, हम जब यहां आए तो हम बात कर रहे थे और उसने कहा कि वह यह भूमिका निभाने के लिए भी तैयार है। सरफराज ने कहा, मैं टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं तीनों प्रारूपों में टीम को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।
मिसबाह उल हक के मई में वेस्टइंडीज दौरे की समाप्ति पर संन्यास लेने के बाद से ही टेस्ट कप्तान का पद खाली पड़ा हुआ था। मिसबाह 2010 से कप्तान थे और वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। सरफराज अब पाकिस्तान के तीनों प्रारूपों के कप्तान होंगे। इस 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 36 टेस्ट, 75 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (भाषा)