Ranji Trophy : सरफराज की नाबाद शतकीय पारी से मुंबई की वापसी

Webdunia
बुधवार, 22 जनवरी 2020 (00:00 IST)
मुंबई। युवा बल्लेबाज सरफराज खान की नाबाद शतकीय पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'बी' मैच के तीसरे दिन उत्तरप्रदेश के खिलाफ 5 विकेट पर 353 रन बना लिए।
 
उत्तरप्रदेश ने अपनी पहली पारी उपेन्द्र यादव (नाबाद 203) के दोहरे शतक की मदद से 8 विकेट पर 625 रन बनाकर घोषित की थी। इस तरह से मुंबई की टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 272 रन पीछे हैं जबकि उसके 5 विकेट बचे हैं।
 
मुंबई ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 20 रनों से की लेकिन 'संकटमोचक' सिद्देश लाड (174 गेंदों में 98 रन) और 22 साल के सरफराज (160 गेंदों में नाबाद 132) की उपयोगी पारियों तथा दोनों के बीच 210 रनों की साझेदारी से टीम ने शानदार वापसी की। लाड ने 1 छक्का और 10 चौके लगाए जबकि सरफराज ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए।
 
मुंबई ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 20 रनों से की और सोमवार के नाबाद बल्लेबाज भुपेन ललवानी (43) और हार्दिक तामोर (51) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की।
 
प्रथम श्रेणी का अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे तामोर हालांकि ज्यादा आकर्षक दिखे जिन्होंने अपना पहला अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने 94 गेंदों में 51 रन बनाए। स्टंप्स के समय सरफराज के साथ कप्तान आदित्य तारे (9 रन) क्रीज पर मौजूद थे।
 
ग्रुप 'बी' में इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 64 रन और उनकी हार्विक देसाई (नाबाद 65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी से सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
 
स्टंप्स के समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 165 रन था जिससे उसकी कुल बढ़त 229 रनों की हो गई। पहली पारी में 344 रन बनाने के बाद सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश की पहली पारी को 280 रन पर समेटा। मध्यप्रदेश ने दिन की शुरुआत 5 विकेट के 183 से की। वेंकटेश अय्यर (75) और यश दुबे (74) ने बीच 6ठे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।
 
बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी के नाबाद 85 रनों के दम पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट पर 150 रन बना लिए। हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 496 रन बनाए है। बड़ौदा की टीम अब भी 346 रनों से पीछे है और स्टंप्स के समय सोलंकी के साथ यूसुफ पठान 21 रन बनाकर खेल रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More