Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

संजू सैमसन क्यों नहीं है टीम में? बल्लेबाजों का फॉर्म देख ट्विटर पर भारतीय फैंस ने फिर उठाई मांग

हमें फॉलो करें Sanju Samson
, सोमवार, 20 मार्च 2023 (15:52 IST)
अब यह कोई नयी बात नहीं रह गई है जब संजू सैमसन के लिए टीम में शामिल करने की मांग ट्विटर पर जोर पकड़ती है। भारतीय बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के बाद एक बार फिर संजू सैमसन के फैंस यह मांग कर रहे हैं कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। खासकर तब जब श्रेयस अय्यर टीम में नहीं है।हालांकि संजू सैमसन शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। फैंस ने संजू सैमसन के पक्ष में कई आंकड़े भी ट्विटर पर साझा किए।
7 साल के लंबे अंतराल में खेले हैं सिर्फ 10 वनडे मैच

किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ 10 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं।संज सैमसन ने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 36 गेंदो में 30 रन बनाए थे। 

वनडे और टी-20 का यह आंकड़ा भी दहाई में इस कारण आ पाया है क्योंकि बीते कुछ सालों में सैमसन को अंतत: हाल में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली। वहीं साल 2021 में श्रीलंका से खेले गए 3 वनडे और टी-20 भी इसमें शामिल हैं।

तीसरे वनडे में सैमसन को मिलना चाहिये मौका : जाफर
 
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिये।रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जहां बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं, वहीं केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर खेलते हैं। जाफर का मानना है कि पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सैमसन को नंबर चार पर खेलना चाहिये।
 
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में कहा, “हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन सूर्यकुमार यादव के साथ रहता है या नहीं। अन्यथा, संजू सैमसन को मौका देना गलत विकल्प नहीं होगा क्योंकि मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा खेला है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।”
 
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुने गये सूर्यकुमार एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं। उन्होंने अपनी पिछली नौ एकदिवसीय पारियों में मात्र 110 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मुंबई और विशाखापटनम में खेले गये मैचों में वह पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गये।जाफर ने स्टार्क की ताकत का अनुमान नहीं लगाने के लिये भी सूर्यकुमार की आलोचना की।
 
उन्होंने कहा, “हमें सूर्यकुमार यादव से सहानुभूति हो सकती है क्योंकि उन्होंने पहली गेंद का सामना किया जो 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई थी। इसमें कोई शक नहीं कि जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है तो यह चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें यह अनुमान लगाना चाहिए था कि जब स्टार्क गेंदबाजी करेंगे, तो वह स्टंप्स पर हमला करेंगे और गेंद को स्विंग कर सकते हैं।"सूर्यकुमार के बरक्स, संजू सैमसन ने 11 मैचों में 66.00 के स्वस्थ औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। भारत 22 मार्च को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्विस ओपन सुपर 300 में गत चैंपियन पीवी सिंधू के लिए सिरदर्द है खराब फॉर्म