श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, विदर्भ का यह बल्लेबाज हुआ शामिल

Webdunia
गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (15:31 IST)
भारत द्धारा वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले हुए पहले टी20 मैच के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार को पुष्टि की कि संजू सैमसन को घुटने में चोंट आने की वजह से वह बाकी के 2 मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने विदर्भ के लिए खेलने वाले खिलाडी,जितेश शर्मा को संजू सैमसन की जगह चुना है। जितेश शर्मा एक बल्लेबाज़ और विकेट कीपर के रूप में विदर्भ के लिए खेलते हैं। 

बोर्ड से बुधवार रात को जारी बयान के मुताबिक, ‘’ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सैमसन का मुंबई में स्कैन कराया और विशेषज्ञों राय ली। उन्हें आराम और ‘रिहैबिलिटेशन’ की सलाह दी गई है।’’
 
उन्होंने बताया, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।’’जितेश को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये उनके प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है ।’भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। इसका दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जायेगा।
 
इन्होने 27 फरवरी 2014 को विजय हज़ारे ट्रॉफी (2013 -2014) में अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।अगले ही साल 2015- 2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान जितेश शर्मा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया। जितेश शर्मा 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सात मैचों में 298 रन बनाकर लीडिंग रन-स्कोरर बने थे। 2002 आईपीएल ऑक्शन में जितेश शर्मा पंजाब किंग्स द्वारा ख़रीदे गए थे।

आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना हुनर पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 10 इन्निंग्स में 224 रन बनाकर दिखाया। जितेश शर्मा अब तक सेंट्रल जोन,विदर्भ,मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। जितेश शर्मा ने 2022 में भी सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शको का दिल जाता था। संजू सैमसन के बहार होने जाने से इंडियन क्रिकेट टीम में सिर्फईशान किशन ही विकेट कीपर के रूप में उपलब्थ हैं जिसके कारण जितेश शर्मा को आसानी से टीम में पांचवे या छठे स्थान पर जगह मिल सकती है।

पहले मैच में दो रन से जीत के बाद मेजबान टीम,भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। आज पुणे में श्रीलंका के खिलाफ भारत अपना दूसरा टी20 मैच खेलेगा। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कप्तान हार्दिक पंड्या जितेश शर्मा का इस्तेमाल किस तरह से करते हैं।

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More