IPL 2022:7000 करोड़ रुपए की बोली में गोयनका ग्रुप को मिली लखनऊ की टीम, CVC कैपिटल को मिली अहमदाबाद टीम

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (19:44 IST)
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमों के साथ कुल 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आज यहां आयोजित नीलामी में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह ने आईपीएल 2022 सत्र के लिए लखनऊ टीम की बोली जीती, जबकि सीवीसी कैपिटल को अहमदाबाद टीम का स्वामित्व मिला।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के मुताबिक आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ टीम को अपने नाम कर लिया, जबकि अहमदाबाद टीम का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल के नाम हुआ। सीवीसी ने यह अधिकार 5166 करोड़ रुपए में हासिल किया है।

नीलामी का आयोजन दुबई के ताज दुबई होटल में किया गया। लखनऊ और अहमदाबाद की टीम के फ्रेंचाइजी अधिकार के लिए 10 पार्टियाें ने बोली में हिस्सा लिया। इस बोली में कुल छह शहरों की टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित की गईं थी, जिनमें अहमदाबाद और लखनऊ के अलावा कटक, धर्मशाला, गुवाहाटी और इंदौर शामिल हैं।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक नीलामी के नियमों के तहत सभी बोली लगाने वाली सभी पार्टियों को संपूर्ण व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी और अपनी बोली बंद लिफाफे में जमा करनी थी। बीसीसीआई के कानूनी और ऑडिट अधिकारियों द्वारा पहले पार्टियों द्वारा जमा दस्तावेजों की जांच की गई और उसके बाद ही बोली वाला दूसरा लिफाफा खोला गया।

94 मैच खेले जाएंगे IPL 2022

उल्लेखनीय है कि अभी तक आईपीएल में आठ टीमें खेलती हैं। वर्तमान में टूर्नामेंट में प्लेऑफ सहित कुल 60 मैच खेले जाते हैं, जबकि अगले वर्ष से लगभग 94 मैच खेले जा सकते हैं। वहीं अभी प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलती है। अगले वर्ष से लीग मैचों की संख्या भी बढ़ कर 18 हो सकती है।

सात कंपनियों की बोली  इस प्रकार है-

सभी राशि (करोड़ भारतीय रुपये में)

1) आरपीएसजी: 7090 (अहमदाबाद), 7090 (लखनऊ) 4790 (इंदौर)

2) इरेलिया पीटीई लिमिटेड (सीवीसी): 5625 (अहमदाबाद), 5166 (लखनऊ)

3) अडानी स्पोर्ट्सलाइन: 5100 (अहमदाबाद), 5100 (लखनऊ)

4) आल कार्गो: 4124 (अहमदाबाद), 4304 (लखनऊ)

5) ग्लेजर्स (मैनचेस्टर यूनाइटेड) : 4128 (अहमदाबाद), 4024 (लखनऊ)

6) कोटक समूह: 4513 (अहमदाबाद), 4512 (लखनऊ)

7) टोरेंट फार्मा: 4653 (अहमदाबाद), 4300 (लखनऊ)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More