वायु सेना के लिए सचिन ने रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

Webdunia
रविवार, 21 मई 2017 (11:32 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान के मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म  'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' की पहली स्क्रीनिंग वायु सेना के अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों के लिए रखी।
 
शनिवार शाम को यहां के वायु सेना ऑडिटोरियम में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग रखी गयी जहां खुद सचिन ने मेहमानों की अगवानी की। इस मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ मुख्य अतिथि थे।
 
गौरतलब है कि 2010 में  सचिन को वायु सेना में ऑनरेरी ग्रुप कैप्टन बनाया गया था जिसके बाद से वह वायु सेना के कार्यक्रमों में अक्सर नजर आते हैं। स्क्रीनिंग के लिए वायु सेना की वर्दी में यहां पहुंचे सचिन ने कहा, 'जब मैंने इस फिल्म को करने के बारे में सोचा था, तभी मेरे मन में ये पहला ख्याल आया कि इसकी पहली स्क्रीनिंग देश के सुरक्षाबलों के लिए होगी।'
 
सचिन ने सेना को देश का असली हीरो बताते हुए कहा, 'मैदान पर जब मैं बल्लेबाजी करने उतरता था तो वहां अकेला होता था लेकिन मुझे लगाता था कि तीन टीमें मेरा साथ दे रही है, एक टीम जो ड्रेसिंग रुम में थी, एक टीम जो घर पर मेरे लिए प्रार्थना करती थी और तीसरी टीम देश के करोड़ों लोग थे। आज जब मैं यहां खड़ा हूं तो मैं इस मौके पर भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि जो वो इस देश की सुरक्षा के लिए करते हैं। वो देश के असली हीरो हैं।'
 
इस मौके पर एयरचीफ मार्शल धनोआ ने स्क्रीनिंग के लिए सचिन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'ये अद्भुत फिल्म है। मैंने सचिन तेंदुलकर का करियर देखा और वह बेहद प्रेरणादायक है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो अपनी फिल्म 26 मई को रिलीज कर रहे हैं जो कि भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि इसी दिन कारगिल युद्ध के दौरान एयर ऑपरेशन शुरू हुआ था।'
 
'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' में सचिन तेंदुलकर के बचपन से लेकर क्रिकेट का दिग्गज बनने की कहानी को पेश किया गया है।  जेम्स अर्स्किन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख
More