इलेक्ट्रिक कारों के लिए सरकार को तेंदुलकर का समर्थन

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2017 (20:29 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर मारुति-800 से लेकर 2.62 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू आई-8 हाइब्रिड कारें चला चुके हैं और अपने पास रख चुके हैं। क्रिकेट जगत के इस महान खिलाड़ी ने सरकार की 2030 तक पूर्ण इलेक्ट्रिक कारों की योजना का समर्थन किया है।

तेंदुलकर ने कहा कि यह मौजूदा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह धरती को बचाए और आने वाली पीढ़ी को उसे बेहतर आकार में सौंपे। तेंदुलकर ने कहा कि पर्यावरणानुकूल वाहनों के लिए रास्ता लंबा होगा। सही मंशा के साथ किसी भी तरह की शुरुआत करना जल्दबाजी नहीं है।

उन्होंने कहा कि धरती को सही रखना हमारी जिम्मेदारी है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब हम अगली पीढ़ी को इसे सौंपें तो यह बेहतर आकार में हो। उनसे देश में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर वैकल्पिक ईंधन और पर्यावरणानुकूल आवाजाही के साधनों पर राय पूछी गई थी। सरकार की 2030 तक सभी कारों के बेड़े को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक करने पहल का समर्थन करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया सही दिशा की ओर अग्रसर है। 'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पर्यावरणानुकूल वाहनों की ओर यात्रा टेस्ट मैच में लंबी पारी खेलने के समान है। यह एक लंबी प्रक्रिया है। रातोरात बदलाव नहीं होगा। रातोरात नतीजे नहीं मिलेंगे। हमें मंशा के साथ इसकी शुरुआत करनी होगी। जब तक हम सही दिशा में चलेंगे, नतीजे मिलेंगे।

तेंदुलकर खुद कारों का शौक रखते हैं तथा कहा कि एक सामान्य इंटरनल कम्बशन वाले इंजन से जो मिलता है वह इलेक्ट्रिक वाहनों से भी मिल सकता है। आई-8 हाइब्रिड चलाने के अपने अनुभव को याद करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर भी अचानक तेजी के लिए सामान्य ताकतवर कारों की तरह रफ्तार पकड़ सकती है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि कई अनुभवी दिमाग इसका सही समाधान पाने की दिशा में काम रहे हैं। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने इस साल अप्रैल में कहा था कि सरकार 2030 तक कारों के बेड़े को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक करने की तैयारी कर रही है। इससे कच्चे तेल का आयात मूल्य कम होगा और वाहनों को चलाने की लागत भी घटेगी। नीति आयोग ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए वित्तीय और गैरवित्तीय प्रोत्साहनों की पेशकश की है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

गेंद से ज्यादा बल्ले से कमाल दिखाया आवेश ने, दिलीप ट्रॉफी में जड़ा अर्धशतक

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

अगला लेख
More