रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे

Webdunia
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (19:46 IST)
वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां भारतीय समयानुसार तड़के 4 बजे से शुरू होने जा रहा है। यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए इसलिए खास बन गया है क्योंकि वे कीर्तिमान रचते हुए अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने जा रहे हैं। 
 
रॉस टेलर अब तक 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 21 फरवरी से होने वाला मैच उनके करियर का 100वां  अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। 35 वर्षीय टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पहले टेस्ट के बाद लगा था कि वह फिर कभी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। 
 
सनद रहे कि टेलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 15 और 4 बनाए थे। इसी तरह दूसरे मुकाबले में 17 और 8 रन ही बना पाए थे। टेलर ने कुछ दिनों पहले कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मुझे लगा कि मैं अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं बहुत खुशनसीब था क्योंकि 2005 में टी-20 क्रिकेट आया और 2006 में मैंने पदार्पण किया। समय के साथ मेरे प्रदर्शन को देखते हुए मेरा चयन टीम में हुआ। करियर में समय बहुत महत्वपूर्ण है। 
 
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के साथ पहली सीरीज के बाद मुझे बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद मैंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज खेली और पहले मुकाबले में ही शतक ठोंका। उस वक्त मुझे अपने ऊपर विश्वास हुआ कि मैं इस स्तर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। 
 
टेलर ने 99 टेस्ट मैचों में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में सात अर्द्धशतकों की मदद से 1909 रन बनाए हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

अगला लेख
More