रोहित के बारे में रितिका ने दिया यह बयान

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (18:58 IST)
नई दिल्ली। मुंबई इंडियन्स को अपनी कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के लिए वापसी करना और खुद को फिर से साबित करना एक चुनौती की तरह था और पिछले छ: महीने का समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है।
 
रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई के तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर अपने पति और कप्तान के लिए एक संदेश में इसका खुलासा किया। मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को मात्र एक रन से हराकर आईपीएल-10 का खिताब जीता है।
 
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित पिछले चार महीने चोट से जुझने के बाद आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और वे नवंबर 2016 से ही मैदान से बाहर चल रहे थे। रोहित ने अक्टूबर 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था और चोट के कारण वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वन-डे सीरीज तथा बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट नहीं खेल सके थे।
 
रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के कारण ही शुरुआती दो टेस्टों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और उन्होंने लंदन में उपचार के लिए जाना पड़ा था। मुंबई के कप्तान को विजाग में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। पिछले काफी समय से चोटों के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के कारण रोहित की फार्म भी चिंता का विषय बनी हुई थी। 
 
आईपीएल में हालांकि रोहित ने अपनी टीम का सफल नेतृत्व कर उन्होंने उसे खिताब तक पहुंचाया और फिर से अपनी फार्म भी साबित की। रोहित अब ब्रिटेन में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा हैं। उनकी पत्नी ने अपने संदेश में कहा कि इसलिए नहीं कि तुमने आईपीएल का खिताब अपनी टीम को दिलाया है और कप्तानी की है बल्कि पिछले छ: महीने मैंने आपको सबसे मुश्किल दौर से गुजरते हुए देखा है।
 
रितिका ने लिखा कि आप मुश्किल दौर से गुजरने के बाद ज्यादा मजबूत, तेज और दृढ़ निश्चय के साथ वापस आए हैं। मैंने आपके जितना मजबूत शख्स अपने जीवन में कभी नहीं देखा है। मुझे आप पर बहुत बहुत गर्व है। आपको और आपके खिलाड़ियों को बधाई कि आप दोबारा से कप जीतकर लाए हैं। रोहित अब भारतीय टीम के लिए 1 जून से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे जहां भारत का पहला मुकाबला एजबस्टन में 4 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

अगला लेख
More