Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ODI Cricket Series से पहले भारत को लगा बड़ा झटका Rohit Sharma टीम से बाहर

हमें फॉलो करें ODI Cricket Series से पहले भारत को लगा बड़ा झटका Rohit Sharma टीम से बाहर
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (17:02 IST)
नई दिल्ली। भारत क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिंडली के चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। 
 
रोहित को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं उतर सके थे। रोहित ने इस मुकाबले में 60 रन बनाए थे और इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए थे। 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था और उनकी अनुपस्थिति में रोहित ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन रोहित के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने उनकी जगह कप्तानी की थी।

राहुल ने हालांकि मैच के बाद रोहित की चोट पर कहा था कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। लेकिन अब समझा जाता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। 
 
रोहित से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर में शामिल नहीं हो सके थे और अब रोहित का इस तरह बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

भारत को न्यूजीलैंड के साथ 5 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड को ट्वंटी-20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Australian Open में नडाल को पछाड़ जोकोविच फिर बने नंबर 1