Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'हिटमैन' रोहित शर्मा को छक्के उड़ाने के लिए ‘डोले-शोले’ की जरूरत नहीं

हमें फॉलो करें 'हिटमैन' रोहित शर्मा को छक्के उड़ाने के लिए ‘डोले-शोले’ की जरूरत नहीं
, शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (17:45 IST)
राजकोट। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गगनचुंबी छक्के हिट करने की अपनी तकनीक के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके लिए ताकत की नहीं बल्कि सही टाइमिंग की जरूरत होती है। 
 
भारत की गुरुवार को बांग्लादेश पर यहां 8 विकेट की जीत के नायक रहे रोहित ने 43 गेंद में 85 रन बनाए। कार्यवाहक कप्तान ने बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर युजवेंद्र चहल द्वारा इंटरव्यू वाले कार्यक्रम ‘चहल टीवी’ पर यह बात कही। 
 
कार्यवाहक कप्तान ने चहल से कहा, ‘आपको छक्के जड़ने के लिए ‘डोले-शोले’ की जरूरत नहीं है, तुम (चहल) भी लगा सकते हो।’ उन्होंने कहा, ‘वैसे छक्के मारने के लिए ‘पॉवर’ ही नहीं चाहिए, बल्कि टाइमिंग की भी जरूरत होती है, गेंद बल्ले के बीच में आनी चाहिए, आपकी पोजीशन सही होनी चाहिए। सिर सीधा होना चाहिए। अगर आप इन चीजों को ध्यान रखोगे तो छक्के लगेंगे।’ 
 
रोहित की पारी 6 छक्के जड़े थे। इनमें 10वें ओवर में लगाए गए लगातार 3 छक्के भी शामिल हैं। यह पूछने पर कि क्या वह लगातार 6 छक्के जड़ने की कोशिश में थे तो रोहित ने कहा, ‘कोशिश तो यही थी, मुझे 6 छक्के लगाने थे। लेकिन चौथे से चूकने के बाद मैंने सोचा कि अब एक रन ही लूंगा। मैं मूव किए बिना हिट करने की कोशिश कर रहा था।’ 
 
रोहित ने पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘किसी का लंबी पारी खेलना अहम था क्योंकि जब एक बल्लेबाज लंबी पारी खेलता है तो वह टीम को जीत तक पहुंचा सकता है। मैं खुद के प्रदर्शन से खुश हूं। लेकिन इससे ज्यादा टीम के लिए खुश हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम दबाव में थे क्योंकि हम पहला मैच गंवा चुके थे लेकिन हमने सारी जरूरी चीजें कीं। निश्चित रूप से हम इससे बेहतर भी कर सकते हैं।’ निर्णायक तीसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा जिसके बाद 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला निशानेबाज चिंकी यादव ने भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलवाया