हेमिल्टन। न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 से ट्वंटी-20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि वे इस हार से थोड़े निराश हैं जबकि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती थी।
हेमिल्टन के सेडन पार्क मैदान में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 4 रनों से हरा दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि अपनी पारी को मैं अंत तक नहीं ले जा सका और हमें मैच में हार का सामना करना और इससे मुझे थोड़ी निराशा हुई है। ट्वंटी-20 में 210 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता लेकिन हम फिर भी अंत तक मैच में बने रहे।
उन्होंने मेजबान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड ने शुरू से मैच को अपने कब्जे में रखा। उसकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इस जीत के काबिल थे। हमने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हमारे खिलाड़ी इस बात से खासे निराश हैं कि हम वैसा प्रदर्शन ट्वंटी-20 में जारी नहीं रख पाए। इस सीरीज में हमें काफी कुछ सीखने को मिला है और हमें अपने खेल में काफी सुधार करना है। हालांकि हम इस सीरीज में जीत हासिल करने के बाद घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते तो यह हमारे लिए बेहतर होता, लेकिन अफसोस हम ऐसा नहीं कर पाए।