Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित ने यशस्वी से कहा, 'टेंशन मत ले आराम से खेल', स्टंप माइक में कैद हुई आवाज (Video)

हमें फॉलो करें रोहित ने यशस्वी से कहा, 'टेंशन मत ले आराम से खेल', स्टंप माइक में कैद हुई आवाज (Video)
, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (13:42 IST)
INDvsWI वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण के साथ पारी की शुरूआत करके शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर लगातार बात करते रहने को दिया है।जायसवाल और रोहित ने डोमिनिका में पहले टेस्ट में 229 रन की साझेदारी की थी जबकि यहां दूसरे टेस्ट में 139 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत दी।कप्तान रोहित ने 143 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाये, जबकि जायसवाल ने 74 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन की पारी खेली।

जेसन होल्डर और जोमेल वारिकन ने सत्र समाप्ति से पहले भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, जिसपर जायसवाल के लिये कप्तान रोहित के शब्द "आराम से खेल, कोई टेंशन नहीं" स्टंप माइक में कैद हो गये। लंच से ठीक दो गेंद पहले जायसवाल आउट हो सकते थे, लेकिन पहली स्लिप में खड़े एलिक अथानाज़ होल्डर की गेंद पर उनका कैच नहीं पकड़ सके।

पहले टेस्ट में 171 रन बनाने के बाद यहां 74 गेंद में 57 रन बनाने वाले जायसवाल ने कहा ,‘‘रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है ।हम लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं और आगे कैसे खेलना है , हम क्या कर सकते हैं वगैरह। उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार है।’’

जायसवाल ने कहा कि उनकी सफलता का राज यह है कि वह हर किसी के अनुभव से सीखते हैं लेकिन करते वही है जो उन्हें रास आता है।

राहुल द्रवि़ड़, विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड से मिली सलाह के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी का चीजों को बताने का अपना तरीका है और अपना अनुभव है। मैं सभी की सुनता हूं और जो मेरे खेल के अनुकूल होता है, वह करता हूं।’’
webdunia

उन्होंने कहा ,‘‘ अनुभवी खिलाड़ी जब बोलते हैं तो सीखने के लिये बहुत कुछ होता है। मैं उसे सुनता हूं और अपने खेल के अनुरूप उसे अपनाने की कोशिश करता हूं। उनके अनुभव से छोटी छोटी बातें सीखना बहुत अच्छा लगता है।’’

यह पूछने पर कि सब कुछ पाने के लिये काफी संघर्ष झेलने के कारण क्या हर प्रारूप में उनके भीतर रन बनाने की भूख है , जायसवाल ने कहा- हां । मेरी यही इच्छा है कि जब भी बल्लेबाजी के लिये उतरूं तो टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। हर मैच में योगदान देना चाहता हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मैंने ठुकराई ट्रायल्स से छूट, यह सरकार की रणनीति', साक्षी मलिक ने लगाया आरोप