Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रोहित एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक : श्रीकांत

हमें फॉलो करें रोहित एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक : श्रीकांत
, मंगलवार, 30 जून 2020 (15:33 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा कि एकदिवसीय में बड़ी शतकीय पारी खेलने की क्षमता रोहित शर्मा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है। रोहित ने एकदिवसीय में 29 शतक लगाए है जिसमें से 11 बार वह 140 से अधिक रन बनाने में सफल रहे है।

अपने समय में खुद आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहे श्रीकांत ने कहा कि रोहित महानतम सलामी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष तीन या पांच में रहेंगे।

श्रीकांत ने कहा, 'मैं उसे विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाज के रूप में गिनूंगा। रोहित शर्मा में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह आसानी से बड़ी शतकीय पारी खेलते है या दोहरा शतक बनाते, जो आश्चर्यजनक है।’ 
 
भारत के लिए 43 टेस्ट और 146 एकदिवसीय खेलने वाले 60 साल के श्रीकांत ने कहा, ‘एक दिवसीय मैच में अगर आप 150, 180 या 200 रन बना लेते है तो बस कल्पना कीजिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हैं। रोहित की यह महानता है।’ 
 
30 साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए है। इसमें 29 शतक और 43 अर्द्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है जो विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सभी प्रारूपों में कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कायल हैं फिंच