नस्लवाद के आरोपों के बाद रोजर पग ने रफीक को बताया 'असभ्य'

Webdunia
शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (18:45 IST)
लंदन। यार्कशर दक्षिण प्रीमियर लीग के चेयरमैन रोजर पग ने इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान अजीम रफीक को 'असभ्य, अशिष्ट' करार देते हुए कहा कि उनसे निपटना बहुत मुश्किल था। कराची में जन्मे 29 साल के रफीक ने हाल में काउंटी टीम पर संस्थागत रूप से नस्लवादी होने का आरोप लगाया था।

वे क्लब के कप्तान भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि क्लब ने नस्लवादी व्यवहार की उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जिससे उनका मानवता से भरोसा ही उठ गया है। खिलाड़ी ने यह भी कहा कि यार्कशर के साथ 2016 से 2018 तक खेलने के दौरान वे आत्महत्या करने के करीब पहुंच गए थे। लेकिन पग ने कहा कि रफीक ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्‍हें यार्कशर के कार्यकाल के दौरान परेशानी हुई।

उन्होंने क्लब की वेबसाइट पर 'ब्लॉग' पोस्ट में लिखा, मैंने पढ़ा कि अजीम रफीक ने यार्कशर काउंटी पर संस्थागत रूप से नस्लवादी होने का आरोप लगाया। निश्चित रूप से मैं इन आरोपों पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन मुझे हैरानी नहीं है कि ये आरोप उन्‍होंने लगाए हैं।

उन्होंने लिखा, मेरा अंपायर और प्रशासक के तौर पर पर अजीम से संपर्क था और मैंने पाया कि उससे निपटना बहुत मुश्किल है क्योंकि वे बहुत ही असभ्य थे। उन्होंने लिखा, बल्कि पिछले पांच वर्षों में वे हमारी लीग में एकमात्र व्यक्ति हैं जिनसे मुझे कुछ मुद्दे हुए हैं। हमारे कई अंपायरों और हमारे क्लब के एक अंपायर को भी उनसे 2016 में समस्या हुई थी जब वे क्लब के साथ थे।(भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

Women T20I World Cup 2024 Team में हरमनप्रीत कौर अकेली भारतीय

INDvsNZ दूसरे टेस्ट से पहले कीवी कीपर कप्तान ने टीम को दी यह सख्त हिदायत

अगला लेख
More