Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

BCCI पर दबाव बना रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ 5 मैचों में 4 शतक जड़ बना चुके हैं 603 रन

हमें फॉलो करें BCCI पर दबाव बना रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ 5 मैचों में 4 शतक जड़ बना चुके हैं 603 रन
, मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (18:56 IST)
बीसीसीआई जल्द ही दक्षिण अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाली थी। हालांकि इस बीच रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग इंजुरी हो गई। अब ऐसा अंदेशा है कि वनडे टीम की घोषणा में चयनकर्ता खासा समय लेने वाले है।

इस समय का सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ जो विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 4 शतक जड़ चुके हैं और इस बीच 603 रन बना चुके हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट का चौथा शतक मंगलवार को चंडीगढ़ के खिलाफ बनाया। इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में लगातार शतक बनाकर वह चयनकर्ताओं पर वनडे टीम की घोषणा से पहले अतिरिक्त दबाव बना रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने राजकोट में खेले गए इस मैच में 12 चौके और 6 छक्कों से सजी 132 गेंदो में 168 रनों की पारी खेली। वहीं इससे पहले वह मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन और केरल के खिलाफ 124 रनों की पारी खेल चुके है।

इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऋतुराज पदार्पण कर चुके हैं हालांकि अब उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर है। ऋतुराज गायकवाड हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच में  मौका नहीं मिला। इस नतीजे से कई लोग हैरान भी थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम में उनको मौका दिया जा सकता है।

जनवरी में खेले जाने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पहले ही रोहित शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान नियुक्त कर दिया है लेकिन अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह देखा जाना बाकी है कि चयनकर्ता 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए बायो-बबल और कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कितने खिलाड़ियों को टीम में जगह देते हैं।

आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ को मिली थी औरेंज कैप

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। इस सत्र में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल है। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया। फाइनल मैच में उन्होंने केएल राहुल से औरेंज कैप छीन ली थी। ऋतुराज श्रीलंका श्रृंखला के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली तो सपरिवार जा रहे हैं दक्षिण अफ्रीका, फिर क्यों लेंगे वनडे सीरीज से ब्रेक?