Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

धुंआधार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को भी मिला टी-20 क्रिकेट से लंबा ब्रेक, श्रीलंका सीरीज से मिला आराम

हमें फॉलो करें धुंआधार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को भी मिला टी-20 क्रिकेट से लंबा ब्रेक, श्रीलंका सीरीज से मिला आराम
, शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (15:39 IST)
कोलकाता: विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 से ब्रेक दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। दिसंबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट का ब्रेक मिलने के बाद से वह लगातार खेल रहे थे इसलिए उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से ब्रेक की जरूरत थी।

गौरतलब है कि दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज पर मिली 8 रनों की जीत में ऋषभ पंत मैन ऑफ द मैच थे। पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये थे। उनकी इस धुंआधार पारी में 7 चौके और 1 छक्का शुमार था।

टी20 विश्व कप से पहले अधिक से अधिक विकल्प आजमाने की योजना: पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि आठ महीने में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम ने अधिक से अधिक विकल्पों को आजमाने की योजना बनाई है।लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनाए गए पंत ने शुक्रवार रात दूसरे मुकाबले में भारत की आठ रन की जीत के दौरान तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा।

पंत से जब आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘विश्व कप में अब भी समय बचा है इसलिए हमारी योजना जितना अधिक संभव हो उतने विकल्पों को आजमाने की है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कौन सा स्थान किसके अनुकूल है और वे कैसे टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। हम कई विकल्पों को आजमा रहे हैं, अंत में टीम के लिए जो सही रहेगा वह अंतिम फैसला होगा।’’
webdunia

श्रृंखला के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में रोवमैन पावेल के लगातार दो छक्कों के बावजूद धैर्य कायम रखते हुए भारत को जीत दिलाई।पंत ने कहा कि टीम की योजना गेंद को आफ स्टंप से बाहर रखने की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘दो छक्के लगने के बाद बात हुई कि वह गेंद को आफ साइड के बाहर रखने का प्रयास करेगा लेकिन अंत में उसने अपने मजबूत पक्ष के हिसाब से काम किया।’’पंत ने कहा, ‘‘बेशक मैच में काफी दबाव था लेकिन व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में हम काफी अधिक सोचने की जगह अपने कौशल पर ध्यान देते हैं।’’


चोटों से जूझने वाले हार्दिक पंड्या के उपलब्ध नहीं होने के कारण भारत तेज गेंदबाजी आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दूसरे मैच में 18 गेंद में 33 रन की पारी खेली और पंत के साथ 35 गेंद में 76 रन जोड़कर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से टीम में जगह सुरक्षित होने के संदर्भ में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘यह टीम योजना का हिस्सा है। व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में मैं यह नहीं सोचता कि मुझे यह स्थान सुरक्षित करना है या दूसरा।’’
webdunia

गुगली विशेषज्ञ 21 साल के रवि बिश्नोई के रूप में भारत के पास अब एक और स्पिन विकल्प है। बिश्नोई ने पहले टी20 में पदार्पण करते हुए 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था।
दूसरे मुकाबले में उन्होंने 30 रन देकर एक विकेट चटकाया और पंत विकेट के पीछे से इस युवा खिलाड़ी से लगातार बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में नए खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसे आत्मविश्वास देना होता है। आप उसे जितना अधिक आत्मविश्वास दोगे, यह उतना अधिक महत्वपूर्ण होगा।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भेंट किया टीम का पहला बैट, प्रदेश की करी प्रशंसा