विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत 1 रन से शतक चूके

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (17:51 IST)
कटक। 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी लय में लौटते हुए 99 रन की बेहतरीन पारी खेली और दिल्ली को त्रिपुरा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में शुक्रवार को 70 रन से शानदार जीत दिला दी। दिल्ली की लगातार तीन हार के बाद यह पहली जीत है लेकिन उसकी क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।
   
     
पंत को अनुभवी गौतम गंभीर की जगह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की कप्तानी सौंपी गयी है। 19 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले तीन मैचों में पांच, दो और छह रन बनाए थे लेकिन इस मैच में अपनी लय में लौटते हुए उन्होंने लिस्ट ए का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला। पंत मात्र एक रन से शतक बनाने से चूक गए।
         
दिल्ली ने अपने कप्तान की 72 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों से सजी 99 रन की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। त्रिपुरा के लिए यह स्कोर काफी भारी साबित हुआ और टीम कप्तान यशपाल सिंह (115) के शतक के बावजूद आठ विकेट पर 286 रन ही बना सकी। त्रिपुरा की टीम की लगातार तीन जीत के बाद चार मैचों में यह पहली हार है लेकिन उसकी क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें बनी हुई हैं।
        
पंत ने ध्रुव शौरी (74) के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन की जबरदस्त साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इससे पहले स्टार ओपनरों शिखर धवन ने 38 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन और गंभीर ने 32 गेंदों में छह चौकों के सहारे 37 रन बनाए। 
       
शिखर का विकेट 59 और गंभीर का विकेट 64 के स्कोर पर गिरा। पंत तीसरे विकेट के रूप में 216 के स्कोर पर आउट हुए। शौरी 81 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाने के बाद 246 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दिल्ली ने इस मैच में एक और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हिम्मत सिंह को मौका दिया। मिलिंद कुमार (नाबाद 72) और हिम्मत (18) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 
         
हिम्मत ने 20 गेंदों पर 18 रन की पारी में एक छक्का लगाया। मिलिंद और मनन शर्मा (नाबाद 28) ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 59 रन जोड़कर दिल्ली को 356 पर पहुंचा दिया। मिलिंद ने 48 गेंदों पर नाबाद 72 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। मनन ने नौ गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। संजय मजूमदार ने 51 रन पर दो विकेट लिए।
        
त्रिपुरा की टीम अपनी कप्तान यशपाल सिंह के नाबाद 115 रन के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गयी। यशपाल ने 117 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के उड़ाए। विशाल बोस ने 59 और समित पटेल ने 47 रन बनाए। सुबोध भाटी ने 55 रन पर तीन विकेट और कुलवंत खैजरोलिया ने 37 रन पर दो विकेट लिए। नवदीप सैनी, पवन सुयाल और मनन शर्मा को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण कोरिया ने दी टक्कर लेकिन अंतिम मिनटों में भारत ने 3-2 से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

अगला लेख
More