चोट के बाद उतरी मैदान पर और लंका जीतकर बनी Woman of the Match कप्तान हरमनप्रीत

हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया: हरमनप्रीत

WD Sports Desk
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (13:31 IST)
INDvsSLभारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया।भारत के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की आशा शोभना (19 रन पर तीन विकेट) और अरुंधति रेड्डी (19 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट चटकाए।

भारत ने इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत की 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी के अलावा स्मृति मंधाना (50) और शेफाली वर्मा (43) के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 172 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।पाक के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हुई हरमनप्रीत कौर ने चोट से वापसी करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लिया।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो आप हमेशा अच्छा महसूस करते हैं। आज हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें खुशी है कि हमने सभी कैच पकड़े जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मैच से पहले चर्चा की थी कि अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हम क्या लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं और अगर हम क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं तो क्या स्कोर होना चाहिए लेकिन यह विकेट मुश्किल था। आज बहुत सी चीजें योजना के अनुसार हुईं। हम 160 रन के बारे में सोच रहे थे और हमने 170 रन बनाए।’’

हरमनप्रीत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए शेफाली और स्मृति की सराहना की।हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम बस लय बरकरार रखना चाहते थे। शेफाली और स्मृति ने हमें अच्छी शुरुआत दी। इसका श्रेय उन्हें जाता है। वे क्रीज पर मौजूद थीं, उन्होंने समझदारी से काम लिया और विकेट नहीं गंवाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) और मैं, हम बस सात-आठ रन प्रति ओवर रन बनाना चाहते थे। यह उन दिनों में से एक था जब मैं लय में थी, जब भी गेंद मेरे क्षेत्र में होती तो मैं तेज प्रहार कर रही थी। मैं केवल सकारात्मक चीजों के बारे में सोच रही थी।’’

चामरी ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में पहला मैच महत्वपूर्ण होता है। यह कम स्कोर वाला था और एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें लक्ष्य का पीछा करना था (लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए)। उसके बाद ड्रेसिंग रूम थोड़ा उदास हो गया। मैं उन्हें संभालने की कोशिश करती हूं। पिछले दो मैचों में गेंदबाजी इकाई से खुश हूं। हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More