जियो टीवी पर अपने हिसाब से क्रिकेट मैच देख सकेंगे उपयोक्ता

Webdunia
शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (20:14 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो की मोबाइल टीवी एप 'जियो टीवी’ ने आज श्रीलंका में खेली जा रही ‘निधास ट्रॉफी’ त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के लिए  अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष घोषणा की है। इसके तहत उपभोक्ता पांच भाषाओं में अपने हिसाब से क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे।


कंपनी ने बताया कि तीन देशों भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की इस सीरीज के दौरान उपभोक्ता उन्हें मैदान के किस ओर से क्रिकेट देखना है, कौन से कैमरे की आंखों से देखना है या कॉमेंट्री किस भाषा में सुननी है इत्यादि का चुनाव कर सकेंगे। ये उपभोक्ता पांच अलग-अलग कैमरा एंगल के जरिए मैच का लुत्फ उठाएंगे।

कंपनी के निदेशक आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘खेल प्रतिस्पर्धाओं को देखे जाने के दौरान वैयक्तिक गतिविधियां देश में उन्हें देखे जाने के अनुभव को बदल देंगी। इसके अलावा हमने मौजूदा दर्शक अनुभव की यथास्थिति को चुनौती दी है और हम उसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि जियो तकनीकी की मदद से इस क्षेत्र में ग्राहक अनुभव को सबसे उत्कृष्ट बनाने के लिए काम करना जारी रखेगा। इसी तारतम्य में ‘निधास ट्रॉफी’ त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के मैच के दौरान उपभोक्ताओं को अपनी पसंदीदा भाषा में कॉमेंट्री चुनने की सुविधा भी रहेगी। ये कॉमेंट्री हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में सुनी जा सकेगी।

आकाश अंबानी ने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज के स्कोर कार्ड को भी सिंगल क्लिक पर देखा जा सकेगा। यही नहीं, यदि उपभोक्ता के लिए यह भी सुविधा रहेगी कि यदि मैच में उनका पिछला कुछ रोमांचक क्षण छूट गया है तो वे उसे भी देख सकेंगे।
ALSO READ: जियो टीवी के पास निधास ट्रॉफी के डिजिटल प्रसारण के अधिकार

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

अगला लेख
More