रवि शास्त्री ने महान सुनील गावस्कर पर साधा निशाना

Webdunia
रविवार, 23 दिसंबर 2018 (18:45 IST)
मेलबोर्न। आमतौर पर मुंबईकर एक-दूसरे के खिलाफ कुछ बोलते नहीं हैं लेकिन पर्थ टेस्ट की हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की आलोचना के बाद लगता है कि भारतीय कोच रवि शास्त्री के सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने गावस्कर का नाम लिए बिना उन पर निशाना साध दिया है।
 
 
शास्त्री और गावस्कर दोनों ही मुंबई के हैं और संभवत: यह पहली बार है, जब ये दो मुंबईकर आलोचना के कारण आमने-सामने आ गए हैं। पर्थ टेस्ट की हार के बाद गावस्कर ने कड़े शब्दों में कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत सपोर्टिंग स्टाफ की भूमिका को लेकर विवादास्पद बयान में कहा था कि अगर टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम नहीं करती है, तो कोच और कप्तान पर सवाल उठना लाजमी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है।
 
गावस्कर की इस आलोचना से भन्नाए शास्त्री ने रविवार को यहां कहा कि हजारों-लाखों मील दूर से आलोचना करना सबसे आसान काम होता है। हमें टीम के लिए जो ठीक है, वही करना है। वे काफी दूर बैठकर टिप्पणी कर रहे हैं जबकि हम ऑस्ट्रेलिया में हैं।

कोच ने आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि उन्हें ये टिप्पणियां पसंद नहीं आईं। शास्त्री के इस तल्खीभरे रवैए से यह तो तय हो गया है कि यह मामला अभी थमेगा नहीं और तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन ही शास्त्री को आलोचनाओं से बचा पाएगा।
 
शास्त्री ने पर्थ टेस्ट में कप्तान विराट व्यवहार का बचाव करते हुए कहा कि वे शानदार हैं। उनके व्यवहार में क्या खराबी है? बेशक, आप सवाल कर सकते हैं। यह हमें भी लगा था, लेकिन वे एक जेंटलमैन हैं। पर्थ के दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर जडेजा और ईशांत शर्मा की कैमरे में कैद हुई बहस पर कोच ने कहा कि मैं इस तरह की चीजों से कभी हैरान नहीं होता।

दूसरे नजरिए से देखा जाए तो यह टीम को एकजुट होने के लिए प्रेरित कर सकती है और हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा ही हो। पर्थ टेस्ट में भारत की हार के अलावा जडेजा और ईशांत की मैदानी भिड़ंत भी चर्चा का विषय रही थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More