अफगानी स्पिनर राशिद खान ने ठुकराया हैदराबाद का ऑफर, वॉर्नर-बेरेस्टो भी हुए रीलीज

Webdunia
बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (15:32 IST)
आईपीएल 2022 के लिए अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उन्हें रिटेन किया जा रहा था। सनराइज़र्स हैदराबाद ने अब केन विलियम्सन के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समद को भी रिटेन कर लिया है। इसका मतलब साफ़ है कि विलियम्सन अब सनराइजर्स के स्थायी कप्तान हो सकते हैं।

राशिद खान मेगा ऑक्शन में नीलामी के लिए उतरेंगे और उनके लिए कई फ्रैंचाइजी कतार में होंगी। राशिद खान ने आईपीएल में 14 मैचों में 20 की औसत से 18 विकेट चटकाए।

सनराइजर्स के सीईओ के शानमुगम ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि उन्होंने राशिद को क्यों जाने दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई खिलाड़ी कीमत के कारण नीलामी में जाना चाहता है तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं। हम देखेंकि कि क्या नीलामी में सही कीमत चुकाकर उसे खरीद सकते हैं।’’इसका मतलब यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद ऑक्शन में राशिद खान को खरीदने की कोशिश कर सकती है।

वहीं रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की बात करें तो केन विलियमसन को 14 करोड़ की राशि देकर रिटेन किया गया है। बतौर बल्लेबाज पिछले आईपीएल में केन विलियमसन ने 10 मैचों में 44 की औसत से 266 रन बनाए।

इसके अलावा दो कश्मीरी खिलाड़ियों अब्दुल समद और उमरान मलिक को भी रिटेन किया गया है। दोनों को ही 4 -4 करोड़ में फ्रैंचाइजी ने अपने पास रखा है।
समद ने 11 मैचों में 12 की औसत से 111 रन बनाए हालांकि गेंदबाजी में वह सिर्फ 1 ही विकेट चटका पाए।

इसके अलावा टी- नटराजन की जगह पर टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव में खेलने वाले उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। हालांकि उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 2 विकेट लिए लेकिन उन्होंने अपनी तेजी और लाइन लेंग्थ से फ्रैंचाइजी को प्रभावित किया।

डेविड वॉर्नर को भी किया रीलीज

वॉर्नर को आईपीएल के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स की कमान सौंपी गई थी। कप्तानी बदलने के बावजूद सनराइजर्स के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया और टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे रही। वॉर्नर को आखिरी कुछ मैचों में तो टीम में जगह भी नहीं दी गई।

आईपीएल के तीन सत्रों में डेविड वॉर्नर ओरेंज कैप होल्डर थे लेकिन आईपीएल का दूसरा भाग वॉर्नर के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा। आईपीएल जब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा तब से तो उनका बल्ला जैसे रुक सा गया। उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स से खेले गए मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया था। वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ वह सिर्फ 2 रन बनाकर अपना कैच शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। दोनों ही मौकों पर उन्होंने कुल 3 गेंदे खेली।

इस प्रदर्शन के बाद हैदराबाद की टीम ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को मौका दिया।इसके अलावा हैदराबाद ने जॉनी बेरेस्टो को भी रिटेन करने की कोशिश नहीं की। जॉनी बेरेस्टो का प्रदर्शन उतना खराब नहीं रहा था और उन्होंने 7 मैचों में 41 की औसत से 248 रन बनाए थे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

अगला लेख
More