राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 2 महीने के भीतर दूसरी बार ठोंका दोहरा शतक

Webdunia
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (19:35 IST)
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर होकर दुनिया भर में तहलका मचाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर अभी से क्रिकेट मैदान पर धमाके कर रहा है। 14 साल के समित ने 2 महीने के भीतर दूसरा दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी है। 
 
17 फरवरी की शाम बेंगलुरु में समित द्रविड़ के दूसरे दोहरे शतक की चर्चा रही। यह दोहरा शतक उसने अंडर-14 बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में ठोंका। माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए समित ने श्री कुमारन स्कूल के खिलाफ 204 रन की पारी खेली, जिसमें 33 चौके शामिल थे। 
 
समित के दोहरे शतक की बदौलत पर माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल ने 3 विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्री कुमारम स्कूल की पूरी टीम 110 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह माल्या अदि‍ती इंटरनेशनल स्कूल की टीम 267 रनों से मैच जीतने में सफल रही। समित ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए। 
 
सनद रहे कि 21 अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए थे। उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल थे। हालांकि इस ड्रॉ मैच में समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 94 रन बनाए थे। यही नहीं, उसने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी हासिल किए थे। 
 
4 साल पहले 2016 में जब समित 10 साल का था, तब उसने टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 125 रन की पारी खेली थी। समित ने 2015 में 9 साल की उम्र में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में माल्या अदिति स्कूल के लिए 3 मैच जिताऊ अर्द्धशतक (77 नाबाद, 93 और 77) ठोंके थे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More