राहुल द्रविड़ बने रहेंगे इंडिया 'ए' और अंडर-19 कोच

Webdunia
शुक्रवार, 30 जून 2017 (21:14 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अगले दो वर्षों के लिए इंडिया 'ए' और अंडर-19 टीमों के कोच बने रहेंगे।
         
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने यह घोषणा करते हुए कहा 'पिछले दो वर्षों में द्रविड़ युवा प्रतिभाओं को सामने लाने के सूत्रधार बनेंगे, जिन्होंने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी सेवाओं को अगले दो वर्षों तक जारी रखा जाएगा। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि उनके रहने से देश को भविष्य के लिए अच्छी प्रतिभाएं मिलेंगी।'
        
बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति से इस्तीफा देने वाले मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने इस्तीफा पत्र में द्रविड़ पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था जिस पर द्रविड़ ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी। बीसीसीआई ने इसके बावजूद द्रविड़ की सेवाओं को बरकरार रखा। 
         
द्रविड़ को 2015 में दोनों टीमों के लिए पहली बार कोच नियुक्त किया गया था। उनके मार्गदर्शन में भारतीय युवाओं ने घर और बाहर अच्छे परिणाम हासिल किए। कोच के रूप में अपने पहले ही दौरे में उन्होंने 'ए' टीम को ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में जीत दिलाई जिसकी तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। उनके मार्गदर्शन में भारत अंडर-19 टीम 2016 के विश्वकप के फाइनल में पहुंची।
         
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने भी कहा 'द्रविड़ अनुशासन और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दो वर्षों में युवाओं को सफलतापूर्वक तैयार किया है और हमें यकीन है कि अगले दो वर्षों में वह इन टीमों को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

अगला लेख
More