Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आरसीबी के पास अच्छी रणनीति थी : क्विंटन डिकॉक

हमें फॉलो करें आरसीबी के पास अच्छी रणनीति थी : क्विंटन डिकॉक
रायपुर , सोमवार, 23 मई 2016 (15:19 IST)
रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट की शिकस्त के बाद आईपीएल से बाहर होने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने विरोधी टीम की रणनीति की तारीफ की जिसके कारण उनकी टीम 138 रन ही बना सकी।
 
दक्षिण अफ्रीका के 23 वर्षीय बल्लेबाज डिकॉक ने रविवार को मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे ऊपर काफी दबाव बनाया, उनके स्पिनरों ने। उन्होंने गेंदबाजी में कुछ अच्छे बदलाव किए इसलिए साझेदारी करना मुश्किल था, क्योंकि हम विकेट गंवा रहे थे।
 
डिकॉक ने रविवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 52 गेंदों में 60 रन की पारी खेली लेकिन टीम को 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
डिकॉक ने कहा कि हमने गलत समय पर विकेट गंवाए। कुछ आसान विकेट खोए। मैंने अपना विकेट गलत समय पर गंवाया, लेकिन हम इसके बाद वापसी कर सकते थे। हम दबाव में थे। हालांकि कोई भी टीम जीत सकती थी। अगर हम 20 रन और बनाते तो 160 रन तक पहुंच सकते थे। उनकी रणनीति अच्छी थी और डेथ ओवरों में रन बनाना आसान नहीं था, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।
 
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की जिन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 54 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुद पर विश्वास से ही प्लेऑफ में जगह बना सके : विराट कोहली