INDvsENG पहला टेस्ट मजेदार मोड़ पर, मेजबान और मेहमान यह करना चाहेंगें चौथे दिन

WD Sports Desk
शनिवार, 27 जनवरी 2024 (19:26 IST)
INDvsENG हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत बनाम इंग्लैंड का टेस्ट मैच एक मजेदार मोड़ पर खड़ा है। जहां इंग्लैंड भारत से 126 रन आगे है लेकिन उसके सिर्फ 4 विकेट बाकी है। वहीं भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी है। ऐसे में मैच का चौथा दिन अंतिम साबित हो सकता है और यह टेस्ट ड्रॉ होने की बहुत कम संभावना लग रही है।

इंग्लैंड के लिए इस बढ़त को जितना आगे ले जाए उतना बेहतर होगा। वहीं भारत के लिए इंग्लैंड को जल्दी समेटना जरूरी होगा क्योंकि चौथी पारी में 180 से 200 का स्कोर भी बहुत बड़ा लगने लगता है। इंग्लैंड के लिए क्रीज पर शतकवीर ओली पोप और स्पिनर रेहान अहमद 148 और 16 रनों पर क्रमश खेल रहे हैं।

ओली पोप (148 नाबाद) के शतकीय प्रहार की मदद से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बना कर भारत के खिलाफ 126 रनो की बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 200 से अधिक रनों का लक्ष्य निर्धारित करने की उम्मीद जगा दी है। पोप दिन का खेल खत्म होने के बाद जब मैदान से बाहर निकल रहे थे तो भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर उनकी पारी को सराहा जबकि स्टैंड से दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।

भारत बेहतर प्रदर्शन कर सकता था, लेकिन लंच के बाद के सत्र में गिरावट के बाद इंग्लैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया। चाय के समय जसप्रित बुमरा और रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम पांच विकेट 172 पर लुढ़का दिये थे। पोप ने कड़ी मेहनत की और नाबाद 148 रन बनाकर इंग्लैंड को खेल में वापस ला दिया। भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शतक बनाने वाले वह पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए।बेन फॉक्स ने उनका साथ दिया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 112 रन की शानदार साझेदारी की। पोप को अक्षर पटेल ने 110 रन पर जीवनदान दिया जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में कल के स्कोर सात विकेट से 421 रन से आगे खेलना शुरु किया मगर जो रूट की खतरनाक फिरकी के आगे मेजबानो की एक न चली और भारत की पहली पारी अपने कल के स्कोर में मात्र 15 रन का इजाफा करके पवेलियन लौट गयी। रूट ने जडेजा को 87 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया जबकि रुट ने बुमरा को खूबसूरती से क्लीन बोल्ड कर दिया। मोहम्मद सिराज ने रूट को उनकी हैट्रिक और फाइव-फेर से वंचित कर दिया, लेकिन रेहान अहमद ने कम स्पिन वाली गेंद पर वह आउट हो गये।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत सतर्क रवैये से की मगर लंच से कुछ मिनट पहले अश्विन आक्रामक क्रॉली (31) का विकेट लेने में कामयाब रहे। खेल के दूसरे सत्र में भारत ने बुमराह और स्पिनरों की गेंदबाजी से जोरदार वापसी करते हुए चार विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर चायकाल के समय 172/5 हो गया। डकेट (47) को क्लीन बोल्ड करने में बुमराह को सिर्फ एक ओवर लगा। बुमरा ने अपने यॉर्कर और गति में भ्रामक बदलाव से मेहमान बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर दी।

उन्होंने इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट को आउट किया। जानी बेयरस्टो (10) ने बुमरा के तूफान का सामना किया, लेकिन वह जडेजा को चकमा देने में विफल रहे। बेन स्टोक्स अश्विन की स्पिन पर धोखा खा कर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके साथ ही अश्विन ने स्टोक्स (33) को टेस्ट में 12वीं बार आउट किया। डेविड वॉर्नर 11 बार उनकी सूची में अगले स्थान पर हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

अगला लेख
More