Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आईपीएल-10 से थम्पी, राणा, त्रिपाठी को हुआ बड़ा फायदा

हमें फॉलो करें आईपीएल-10 से थम्पी, राणा, त्रिपाठी को हुआ बड़ा फायदा
, सोमवार, 22 मई 2017 (22:01 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग को प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के लिये बड़ा लांचपैड बन गया है लेकिन लीग का एक चरण स्थानीय प्रतिभाओं के लिये इतना फायदेमंद नहीं रहा, जितना की कल समाप्त हुआ सत्र रहा।
 
एक सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्वप्निल असनोदकर, मनप्रीत गोनी और पॉल वालथाटी देखे गए हैं लेकिन 10वें चरण का करीब से आकलन किया जाए तो इससे खुलासा होगा कि इसने ऐसे कुछ खिलाड़ी दिए हैं जो आगामी वर्षों में भारतीय टीम की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बन सकते हैं।
 
इनमें केरल के तेज गेंदबाज बासिल थम्पी, दिल्ली के बाएं हाथ के खिलाड़ी नीतिश राणा और महाराष्ट्र के राहुल त्रिपाठी का नाम सबसे आगे है। इस तिकड़ी ने इस चरण को अपने लिए बड़ा मंच बनाया और बेहतरीन तकनीक दिखाया। इन सबसे उपर उन्होंने ऐसा जज्बा दिखाया जो किसी भी खेल में उच्च स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने में सबसे अहम होता है।
 
युवा तेज गेंदबाज थम्पी का प्रदर्शन भले ही उनके आंकड़ों में नहीं देखा जा सकता। उन्होंने 12 मैचों में 9.49 रन प्रति ओवरों के खर्चीले इकोनामी रेट से 11 विकेट झटके लेकिन इसके बावजूद आईपीएल ज्यूरी ने उन्हें ‘एमर्जिंग प्लेयर’ पुरस्कार के लिए चुना।
 
थम्पी ने यॉर्कर फेंकने की अपनी प्रतिभा दिखायी और 140 से ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी की। आईपीएल कप्तान सुरेश रैना और स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने उन्हें ‘भारत के संभावित’ खिलाड़ियों में शामिल किया। राष्ट्रीय कप्तान विराट कोहली अच्छे तेज गेंदबाजों को पंसद करते हैं और थम्पी वनडे व टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तेज गेंदबाजों के रिजर्व पूल में शामिल हो सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौरव गांगुली अब दिखाएंगे 'दादागिरी'