पाकिस्तान ने जीता इंडिपेंडेंस कप

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (23:45 IST)
लाहौर। ओपनर अहमद शहजाद की 89 रन की बेहतरीन पारी और उनकी बाबर आजम (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने विश्व एकादश को तीसरे और निर्णायक ट्वंटी-20 मैच में शुक्रवार को 33 रन से हराकर इंडिपेंडेंस कप जीत लिया।
         
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान ने चार विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद विश्व एकादश को आठ विकेट पर 150 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विश्व एकादश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। 
 
डेविड मिलर और तिषारा परेरा ही 32-32 रन बना सके। तमीम इक़बाल ने 14, हाशिम अमला ने 21 और डैरेन सैमी ने नाबाद 24 रन बनाए। हसन अली ने 27 रन पर दो विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, उस्मान खान और रुम्मन रईस को एक-एक विकेट मिला। विश्व एकादश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
        
इससे पहले विश्व एकादश के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और उसकी फखर जमान (27) और शहजाद (89) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 61 रन जोड़ डाले।
          
जमान ने 25 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। जमान को डैरेन सैमी ने रन आउट किया। शहजाद ने इसके बाद शानदार फार्म में चल रहे आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
 
शहजाद ट्वंटी-20 के अपने दूसरे शतक से 11 रन दूर थे कि रन आउट हो गए। शहजाद ने 55 गेंदों पर 89 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
          
शहजाद का विकेट 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। आजम सीरीज के अपने दूसरे अर्धशतक से दो रन दूर थे कि वह तिषारा परेरा की गेंद पर डू प्लेसिस को कैच थमा बैठे। बाबर आजम ने पहले मैच में 86 और दूसरे मैच में 45 रन बनाए थे। इस बार वह 31 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए।
         
परेरा ने पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद पांचवीं गेंद पर इमाद वसीम को भी आउट किया। शोएब मलिक सात गेंदों में दो छक्कों के सहारे 17 रन बनाकर नाबाद रहे। परेरा ने 37 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT से पहले अभ्यास सत्र की रिकॉर्डिंग पर आमने सामने हुई BCCI और ACB (Video)

360 डिग्री आक्रमण के तरीके से मिली जीत, कप्तान सूर्या ने दिया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन, शाहीन और बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन

11 रनों की रोमांचक जीत पाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

अगला लेख
More