भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की 10 खास बातें

Webdunia
सोमवार, 20 अगस्त 2018 (00:31 IST)
नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना गुलाम बना दिया। आज के दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया, लेकिन दूसरे सत्र की शुरुआत भारत के लिए किसी चमत्कार से कमी नहीं रही।
 
 
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के पांच विकेट गिराकर तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम को पहली पारी 161 रन पर आउट कर मैच में भारत का पलड़ा भारी कर दिया। पहली पारी में 329 रन बनाने वाली भारतीय टीम के लिए पांड्या ने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर पांच विकेट लिए। जानिए इस रोमांचक मुकाबले की 10 मुख्य बातें...
 
1. भारतीय टीम ने दूसरे दिन में मात्र 22 रनों पर अपने 4 विकेट गंवाए और भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई।  
 
2. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 64 रन देकर, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 72 और क्रिस वोक्स ने 75 रन देकर तीन तीन विकेट लिए।
 
3. भारतीय टीम से हार्दिक पंड्या ने 28 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने 32 रन और जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
4. भारत की तरफ से पर्दापण टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मैच के दूसरे दिन करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 5 कैच लपके। 
 
5. नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों का जलवा छाया। दोनों ही टीमों की से कुल 16 विकेट गिरे।
 
6. मैच के दूसरे दिन बारीश ने अपने तीखे जौहर दिखाए और खेल को तय समय पर शुरू होने नहीं दिया।
 
7. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम से एक भी खिलाड़ी 40 रनों तक नहीं पहुंच पाया। सर्वाधिक 39 जोस बटलर ने बनाए।
 
8. सुबह भारत ने 7.5 ओवर के खेल में अपने 4 विकेट गंवाए। इस सीरीज़ में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया।
 
9. इंग्लैंड के 9 विकेट तो मात्र 128 रन पर ही गिर चुके थे लेकिन बटलर ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर इंग्लैंड को 161 तक पहुंचाया।   
 
10. शिखर धवन 44 रनों पर क्रीज पर सेट हो चुके थे लेकिन आदिल रशीद की गुगली पर वे चकमा खा बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर उनकी बेल्स उड़ा दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More