सिर्फ क्विंटन डि कॉक ही नहीं कीपर संगाकारा ने भी पाक बल्लेबाज को बनाया था पिच पर बेवकूफ (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (13:29 IST)
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हुए क्रिकेट मैच में अंतिम ओवरों मे जो क्विंटन डि कॉक ने किया उस पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि डिकॉक ने गलत किया तो कुछ को यह चालाक कदम लगा।
 
दरअसल यह घटना आखिरी ओवर की है जब 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम अपना अंतिम ओवर खेल रही थी। 193 रनों के स्कोर पर जमान का विकेट गिरा। क्विंटन डि कॉक ने दूसरा रन ले रहे फकर जमान का ध्यान भटकाया। 
 
क्विंटन डि कॉक ने ऊंगली से इशारा किया कि गेंद गेंदबाज की तरफ आ रही है। इससे फकर का ध्यान भटका और वह पीछे देखने लग गए जिससे उनकी रफ्तार कम हो गई। धीमे कदमों से चलते हुए फकर यह भूल गए कि गेंद उनके छोर पर आ रही थी।
 
उस पर डीप मिड विकेट से थ्रो भी सटीक लगा और गेंद सीधे स्टंप्स पर लग गई। फकर वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा दोहरा शतक नहीं लगा पाए और 193 रनों पर ही आउट हो गए। 
<

Should it not be wrong to purposely distract/trick a player midplay running to the crease? Sad to see unsportsmanlike conduct... @ICC #FakharZaman #PakVsSA @TheRealPCB @Quintondekock18 #Shame #ShameOnYou pic.twitter.com/Qad5hGpKr6

— M. Mumtaz (@MMumtaz36130331) April 5, 2021 >
इस वाक्ये की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है लेकिन कुछ लोग डि कॉक के कदम को बस चपलता का नाम दे रहे हैं। आईसीसी इस पर कुछ कहती है या नहीं यह तो बाद की बात है लेकिन कई साल पहले इसके ठीक उलट एक वाक्या हुआ था जिसमें एक और विकेटकीपर ने पाक बल्लेबाज को बेवकूफ बनाया था।
 
 
बस फर्क इतना था कि इस मैच में पाक बल्लेबाज दूसरा रन लेते हुए आउट नहीं हुआ था। संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने दूसरा रन लिया था। 
 
अहमद शहजाद विकेटकीपर कुमार संगाकारा की ओर भाग रहे थे और संगाकारा ने ऐसी भाव भंगिमा बनाई कि शहजाद गच्चा खा गए। संगाकारा के हाथ में गेंद आयी ही नहीं थी और उन्होंने गेंद स्टंप पर लगाने की एक्टिंग की। यह देखकर शहजाद ने डाइव लगा दी।
<

Quinton de Kock did not pull off the coolest moment by a wicket-keeper on a cricket field.

That distinction still belongs to Kumar Sangakkara

GOAT cool act.pic.twitter.com/zrI39xS9XP

— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 4, 2021 >
जब शहजाद डाइव लगा चुके थे उसके बाद संगाकारा के हाथ में गेंद आयी। यह क्रिकेट जगत का एक हास्यास्पद किस्सा बना जिसे कल के वाक्ये के बाद फैंस ने एक बार फिर याद किया।
 
बहरहाल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 193 रन की अद्भुत पारी खेलने के बाद रविवार को रन आउट हो गए और उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा और मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 341रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 324 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 155 गेंदों पर 18 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 193 रन की जबरदस्त पारी खेली लेकिन उनके अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रन आउट होने के बाद पाकिस्तान की मैच और सीरीज जीतने की उम्मीदें भी टूट गयीं। जमान को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।(वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

More